SINGRAULI NEWS सिंगरौली।। जिला मुख्यालय बैढऩ में स्पॉ सेंटर के आड़ में चला रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस कप्तान की टीम ने चार अलग-अलग स्पॉ सेंटरों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 13 युवतियां व युवकों को धर दबोचा है। इस कार्रवाई में स्पॉ संचालक व एक मैनेजर पर कार्रवाई की गयी है। पुलिस के द्वारा की गयी रेड कार्रवाई के बाद शहर के स्पॉ सेंटरों में हड़कम्प की स्थिति मच गयी है। इस कार्रवाई के बाद कई स्पॉ सेंटरों में ताला लगाकर संचालक फरार बताये जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे अर्से से स्पॉ सेंटरों को लेकर जानकारी मिल रही थी। स्पॉ सेंटरों पर रेड कार्रवाई करने के लिए छ: टीमें बनायी गयी थीं। इस टीम के नेतृत्वकर्ता महिला थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी व टीआई अशोक सिंह परिहार और मनोज सिंह,रूपा अग्रिहोत्री के नेतृत्व में रेड कार्रवाई की गयी।
जहां इस रेड कार्रवाई में चार स्पॉ सेंटरों पर एक साथ टीम ने छापामार कार्रवाई की तो दो स्पॉ सेंटर 777 और सुधांशु-अंजली स्पॉ सेंटर से 13 युवतियां व युवकों को पकड़ा गया। पुलिस कप्तान ने आगे बताया कि स्पॉ सेंटर 777 के मैनेजर और सुधांशु-अंजली के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान ने कहा कि स्पॉ सेंटरों में जो युवतियां और महिलाएं पकड़ायी गयी हैं यह अधिकांश नागालैण्ड, असम सहित अन्य प्रांतों की हैं।
https://www.facebook.com/100063913369186/posts/pfbid0v4N38PvQjHmQPm1Fs5x1cvhmYKRvxREoD6p2GFNDAgDa2pdGZLfsP1FAJowbgMeEl/?app=fbl
इधर पुलिस कप्तान ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। ताकि शहर से स्पॉ सेंटर के आड़ में चल रहे गलत धंधे पर लगाम कसा जा सके। वहीं कप्तान ने कहा कि महिला थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के द्वारा बेहतर कार्रवाई की गयी है, जो सराहनीय है। इधर बतादें की जिला मुख्यालय में स्पॉ सेंटर संचालकों के द्वारा अन्य प्रांतों से लड़कियों को लाकर बहला-फुसलाकर उन्हें जिस्म फरोशी के धंधे में धकेल दिया गया था।
इसे भी पढ़े – MP News :कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित-डाॅक्टर रश्मि सिंह
लंबे अर्से से चल रहा था सेक्स रैकेट
इधर बता दें कि जिला मुख्यालय बैढऩ सहित विन्ध्यनगर, नवानगर क्षेत्र में चल रहे स्पॉ सेंटर के आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा फल-फूल रहा था। स्पॉ सेंटरों को लेकर कई बार आवाज उठायी गयी। इन स्पॉ सेंटरों में खुलेआम देह व्यापार का धंधा हाई प्रोफाइल तरीके से चलाया जा रहा था और इन स्थानों पर हाई प्रोफाइल लोगों का आना-जाना रहता था। स्पॉ सेंटर के आड़ में जिस्म फरोशी परोसी जा रही थी और इस कारोबार के लिए अन्य प्रांतों से युवतियों को जिस्म फरोशी के लिए संचालक बुलाकर यहां स्पॉ सेंटर में ग्राहकों को परोसा जाता था।
अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप
स्पॉ सेंटरों में मचा हड़कम्प
पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिला मुख्यालय बैढऩ में स्पॉ सेंटरों पर की गयी ताबड़तोड़ कार्रवाई से अन्य स्पॉ सेंटरों के संचालकों में हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि जैसे ही विन्ध्यनगर रोड स्थित स्पॉ सेंटर पर रेड कार्रवाई की गयी यह खबर आग की तरह शहर में फैल गयी। देखते ही देखते जिला मुख्यालय बैढऩ सहित विन्ध्यनगर व नवानगर क्षेत्र के स्पॉ सेंटरों में संचालक ताला बंद करते हुए फरार हो गये। कहीं न कहीं पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई से हड़कम्प तो मचा है और यह कार्रवाई काबिले तारीफ मानी जा रही है।
इसे भी पढ़े – Lokayukta raid: 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पाने वाली इंजीनियर निकली करोड़पति
इनका कहना है
स्पॉ सेंटर पर कार्रवाई करने के लिए छ: टीमें गठित की गयी थीं। चार जगह छापामार कार्रवाई की गयी है। 13 युवतियां और युवक पकड़ायें हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। महिला थाना प्रभारी ने बेहतर कार्य किया है।
मो.यूसुफ कुरैशी
पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली