राजनैतिक गपशप :कोई दिल पर ना ले ….बुरा ना मानो होली है

Satna times

 

लगभग सभी राजनैतिक दल गरीबो के हित की बात करते हैं

लेकिन चुनावो मे इस तबके के लोगों को टिकट नही देते है

शायद उन लोगों को इस बात का डर सताता होंगा
कि यदि गल्ति से कभी कोई गरीब आदमी सांसद अथवा विधायक बन गया तो गरीवों मे भी सांसद और विधायक बनने का जज्बा पैदा हो जायेगा और तब गरीब जनता के अमीर नेताओं का राजनैतिक भविष्य खतरे मे पड़ जायेगा।

Satna times

संभवतः इसीलिये राजनैतिक दल गरीबों के हित का राग तो अलापते रहते हैं
लेकिन टिकट देने से कतराते है

जाहिर है कि सियासत मे गरीब तबके की दखल रोकने के मकसद से ही

प्रमुख पार्टियों ने धन कुबेरो को ही टिकट देने का फैसला किया है ( उद्योग पति नवीन जिंदल को टिकट दिया है)

बहरहाल चलते चलाते राजनैतिक दलो की एक और कड़ुवी सच्चाई जान लीजिये

वह यह कि देश के नेताओं ने जनता की गरीबी भले ही दूर ना की हो मगर गरीब जनता ने क ई नेताओं को सांसद और विधायक बनाकर उनकी गरीबी जरूर दूर कर दी है

इसीलिये मै कहता हूं कि गरीबी दूर करने के लिये देशी उपाय अपनाईये और

नेता बन जाईये ….

अशोक शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here