Swamitva Yojana : स्वामित्व योजना के तहत पात्र गरीब परिवारों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए जाते हैं। इस योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम झाबुआ जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र का वितरण करेंगे।
इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन तथा विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी। आमजनता से इस कार्यक्रम से लाभ उठाने की अपील की गई है।