Satna से Sidhi जा रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 घायल

Photo credit by Google

सीधी। सतना से सीधी आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गइ है। हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डा.मोहन यादव ने एक्‍स हैंडल में टवीट करते हुए कहा है कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Photo credit by Google

सतना से सीधी आ रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने से कई यात्रियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ।दुर्घटना को लेकर मैं लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में हूं। सभी घायलों को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है।…

अरुण ट्रेवल्स सतना की बस पनवार के पास हुआ हादसा

 

सतना से सीधी आ रही अरुण ट्रेवल्स सतना की बस पनवार के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिसमें सवार 15 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों की समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी घायलों का जिला अस्पताल सीधी में इलाज किया जा रहा है। अपर कलेक्टर राजेश शाही तथा एसडीएम नीलेश शर्मा ने जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। सभी घायलों की स्थिति में सुधार है। हादसा रात करीब 12 बजे की हैं।

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों की हालत स्थिर

 

सड़क हादसे में राजकुमार बंसल पिता पन्नालाल बंसल 25 वर्ष नौढ़िया सीधी, जयप्रकाश बंसल पिता हीरालाल बंसल 25 वर्ष नौढ़िया, गंगाराम सिंह पिता सुग्रीव सिंह 23 साल चितरंगी, संत शरण साकेत पिता प्यार साकेत 28 वर्ष मौहरिया सीधी, छोटे प्रसाद केवट पिता मोती लाल केवट 36 वर्ष बसही चितरंगी, शिवम सिंह पिता क्षेत्रपाल सिंह 35 वर्ष निवासी रघुनाथपुर सीधी, सोनू साकेत पिता सुरेश साकेत 20 वर्ष निवासी फुलवारी बहरी, पारस साहू पिता मोतीलाल साहू 26 वर्ष निवासी सरौधा सिंगरौली, सूरज पनिका पिता सत्य प्रकाश पानी का 24 वर्ष निवासी भाठा सीधी, नीरज पनिका पिता सत्य प्रकाश पनिका 18 वर्ष निवासी भाठा,रामकुमार पनिका पिता मातादीन पनिका 33 वर्ष निवासी सुखी डोल,सुधीर सिंह पिता सूर्यभान सिंह 40 वर्ष निवासी चोरहटा सतना, छोटेलाल सिंह पिताजी देवीशक प्रताप सिंह कुसमी, दीपक कोल पिता बनवारी लाल कोल निवासी परासिया, कुर्बान अली पिता शाकिर अली 16 वर्ष मेंढ़ौली सिहावल शामिल हैं। इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here