अब इस रूट पर नहीं चलेगी Vande Bharat Express ट्रेन, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

New Delhi भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बंद कर दिया है.एक स्थानीय समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों की भारी कमी के कारण सेमी हाई स्पीड ट्रेन को रद्द करना पड़ा है. सरकारी अधिसूचना के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के रेक को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है.

अब इस रूट पर नहीं चलेगी Vande Bharat Express ट्रेन, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने
Photo credit satna times

बता दें कि तेजस एक्सप्रेस को भारत में सबसे तेज़ ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब भारत की सबसे तेज़ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आगे चलकर तिरुपति-सिकंदराबाद रूट पर वंदे भारत रेक का इस्तेमाल किया जाएगा.वंदे भारत एक्सप्रेस के नागपुर-बिलासपुर रूट में उन सभी 15 रूटों में सबसे कम ऑक्यूपेंसी है, जिस पर ट्रेन की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी .

इसे भी पढ़े – Satna में अनोखी शादी, विक्रम की शादी में पुलिस बनी बाराती,देखे Video

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन रविवार को नागपुर जंक्शन पर महज 50 फीसदी यात्रियों के साथ पहुंची. तेजस एक्सप्रेस उसी रूट पर चलेगी और इसका समय वंदे भारत एक्सप्रेस के बराबर होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था. विशेषज्ञों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के कम लोड के पीछे उच्च किराया कीमतें सबसे बड़ा कारण हैं.

इसे भी पढ़े – Boat Accident in Omkareshwar: हादसे के बाद ओंकारेश्वर में नाव संचालन पर लगाया प्रतिबंध

बिलासपुर-नागपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट की कीमत 2,045 रुपये थी, जबकि एसी चेयर कार के टिकट की कीमत 1,075 रुपये प्रति व्यक्ति थी.तेजस एक्सप्रेस को 2017 में भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था, जो पूरी तरह से भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी द्वारा संचालित है.वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने तक तेजस एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं के साथ सबसे शानदार ट्रेन थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here