अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला…

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को अब महज 600 रुपए गैस सिलेंडर प्रदान करने का फैसला लिया है. इसके लिए योजना के तहत दी जाने वाली 200 रुपए की सब्सिडी को बढ़ाते हुए 300 रुपए किया गया है.

Image credit by social media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के लिए 200 रुपए की सब्सिडी बढ़ाने की फैसला लिया गया. इसमें बढ़ोतरी करते हुए अब इसे 300 रुपए कर दिया गया है. इससे 900 रुपए का गैस सिलेंडर 300 रुपए की सब्सिडी के साथ अब हितग्राहियों को 600 रुपए में मिलेगा. योजना के तहत 9 करोड़ 60 लाख हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े – Satna :सीएम शिवराज का सतना दौरा, व्यंकटेश लोक मूर्तियों का अनावरण 

इसके साथ ही मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री जी किशन रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट के अन्य फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि तेलंगाना में सम्मक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन को मंजूरी दे दी.इसके साथ नेशनल टर्मरिक बोर्ड के गठन की घोषणा की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में हम 1600 करोड़ रुपए की हल्दी निर्यात करते हैं. हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 8,400 करोड़ रुपए करने का है, जिसके लिए नेशनल टर्मरिक बोर्ड का गठन करना जरूरी हो गया है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के बीच निर्णय के लिए अंतर राज्य नदी जल विवाद अधिनियम, 1956 के तहत कृष्णा जल विवाद न्यायाधिकरण-II के संदर्भ की शर्तों को मंजूरी दी है. इससे विवाद के समाधान से दोनों राज्यों में विकास के नए रास्ते खुलेंगे.

Exit mobile version