Satna :सीएम शिवराज का सतना दौरा, व्यंकटेश लोक मूर्तियों का अनावरण

सतना, मध्यप्रदेश।। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को हवाई पट्टी सतना में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय सम्मेलन में सतना सहित सीमावर्ती जिलों रीवा, पन्ना, कटनी, सीधी, छतरपुर, उमरिया एवं मऊगंज जिलों के कृषकों को आमंत्रित किया गया है।

Image credit by social media

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही कृषक, प्रगतिशील कृषक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित कृषक व अन्य कृषक सम्मिलित होंगे। साथ ही अन्य जिलों के कृषक भी ऑनलाइन स्क्रीन एवं टेलीविजन के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कृषकों को संबोधित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण भी करेंगे।

Image credit by social media

इसी प्रकार किसान सम्मान निधि राशि 2 हजार रुपये प्रति हितग्राही के मान से अंतरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत निःशुल्क भू-स्वामी अधिकार पत्र, नगरीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थायी पट्टों तथा स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे व्यंकटेश लोक मूर्तियों का अनावरण

 सतना स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सतना नगर के प्रसिद्ध व्यंकटेश मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के तहत व्यंकटेश लोक का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना प्रवास के दौरान सतना स्मार्ट सिटी अंतर्गत स्थापित व्यंकटेश लोक मूर्तियों का अनावरण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्त्यारगंज सतना में आयोजित किया जा रहा है।

Image credit by social media
नागौद-सतना शाखा नहर का करेंगे भूमिपूजन

सतना में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 1 नागौद के अंतर्गत 312.88 करोड़ रुपये की लागत से नागौद-सतना शाखा नहर आरडी 113 से 131.4 किलोमीटर टेल एवं सोहावल की वितरण प्रणाली सहित योजना का भूमिपूजन करेंगे।

Image credit by social media
राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में 1058 करोड़ रूपये के फसल बीमा दावों का होगा अंतरण

राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत 30 लाख दावों के 1058 करोड़ रूपये की दावा राशि का अंतरण करेंगे। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मुख्यमंत्री प्रदेश के 72 लाख किसानों को 1560 करोड़ रूपये की सम्मान निधि का अंतरण भी करेंगे। इनमें सतना जिले के 63 हजार 504 किसानों को 22 करोड़ 17 लाख रूपये की दावा राशि का अंतरण किया जायेगा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version