Satna News :पांच दिवसीय खादी महोत्सव 2025, अधारताल स्थित ऑडिटोरियम – संस्कार धानी जबलपुर में आयोजित किया गया। इसमे शी कैन स्टैंड फाउंडेशन की शिविना आहूजा एवम् जबाली खादी ग्रामोद्योग प्रोन्नति समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सतना के, दीपल उद्योग के ब्रांड रफूगर को सतना से आमंत्रित किया गया।
जिसमें खादी से निर्मित 10 परिधानों का शोकेस किया। मिस मॉडल MP 2019 रह चुकी सतना की मनीषा पंजवानी (मिस सतना) रफूगर शो शोस्टॉपर बनी है।इतने सफल खादी रनवे के बाद जबलपुर जबाली खादी की टीम ने श्रीमती पूजा अग्रवाल गुप्ता रफूगर के साथ मिलकर खादी रनवे जल्द ही सतना में करवाने का ऐलान किया है।
सौभाग्य की बात है कि शीघ्र ही हमारे सतना शहर में भी प्रधानमंत्री जी द्वारा मिशन वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने हेतु खादी और हैंडलूम का एक बहुत शानदार रफूगर वॉक सतना के स्कूलों, कॉलेजों एवम् विभिन्न समितियों के साथ मिलकर आयोजित किया जाएगा। जिसमें डिजाइनर्स, आर्टिस्ट, वीवर्स एवं अर्टिसन सुपर मॉम्स किड्स भाग ले सकेंगे।