सिंगरौली,मध्यप्रदेश।। कोतवाली पुलिस द्वारा महंगी रेसर बाईक सहित कुल 9 बाइको को चोरो के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जप्त किया है। वहीं चोरी के 24 घण्टें के भीतर बुलेट चोर को भी हिरासत में लिया गया है। जहां 20 लाख रूपये कीमत की बाईक बरामद कि गई है।मो. यूसुफ कुरेशी एसपी द्वारा चोरी हुये दो पहिया वाहनों की बरामदगी व आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आदेश दिया गया।
उक्त आदेश के पालन में शिवकुमार वर्मा एएसपी एवं सीएसपी पीएस परस्ते के द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी को वाहन चोरी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । उक्त आदेश निर्देश के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय किया गया व घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्धों को पकड़कर पूंछताछ की गई जो 2 आरोपी मधु साकेत पिता लालचन्द्र साकेत उम्र 34 वर्ष निवासी कचनी थाना बैढऩ एवं कृष्णा साकेत पिता इन्द्रेश साकेत उम्र 18 वर्ष सा. खटखरी के द्वारा 4 विधि प्रतिकूल बालकों के साथ मिलकर जिला सिंगरौली के शहर के धानों के विभिन्न स्थानों से कुल 9 मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से उक्त 9 मोटरसायकल कीमती लगभग 20 लाख रूपये की बरामद कर सुरक्षार्थ थाना परिसर खड़ा किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी अधिकतम नई रेसर बाईकों आरोपियों से पूंछताछ में वाहन चोरी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों प्राप्त हुई हैं जिनके विषय में विवेचना की जा रही है।