फिर चला मोहन सरकार का बुलडोजर: भू-माफियाओं के कब्जे से करोड़ों की सरकारी जमीन कराई मुक्त, प्लॉटिंग कर बसा रहे थे कॉलोनियां

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। शहरों के भीतर छोटी सी जमीन पर कब्ज़ा करने वालों से लेकर भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर में एक बार फिर मोहन सरकार की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जहां प्रशासन ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है।

ग्वालियर में भू माफियाओं पर एक्शन देखने को मिला है। प्रशासन ने 6 करोड़ की शासकीय भूमि मुक्त कराई है। बहोड़ापुर के मानपुर में प्रशासन के बुलडोजर ने तीन बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दरअसल ग्वालियर में शासकीय जमीनों पर अवैध कॉलोनियों की बसाहट के मामलों में वृद्धि देखी जा रही थी। शासन के निर्देश पर ऐसे भू माफियाओं पर अब शिकंजा कसना शुरू किया गया है। ग्वालियर शहर से सटे इलाको में सबसे ज्यादा भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।


इसे भी पढ़े – Maihar News :तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक की हुई मौके पर मौत


निगमायुक्त और कलेक्टर ने संयुक्त रूप से उन जगहों की सूची तैयार कर ली है जहां भूमाफिया शासन की जमीन पर कब्जा किये हैं। बल्कि उन जमीनों को नोटरी कर गरीबों को उनका खुद का आशियाना बनाने का सपना दिखा कर उनकी मेहनत की जीवन भर की कमाई लूट रहे हैं। इसी कड़ी में बहोड़ापुर क्षेत्र में ये एक्शन देखने मिला है।


इसे भी पढ़े – Satna News :कॉलेज के सामने लगे चाट ठेले की सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला,देखे वीडियो


निगमायुक्त हर्ष सिंह का कहना है कि ग्वालियर निगम क्षेत्र में जो भी अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है वहां पर कार्रवाई भी की जा रही है। लोगों को जागरूक होने की भी जरूरत है ताकि वह भू माफियाओं के शिकंजे में ना आएं।  रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी आ टाउनशिप में ही लोग बसाहट की योजना बनाएं। निगम आयुक्त का यह भी कहना है कि भू माफियाओं पर शुरू हुई कार्रवाई का दौर अब लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here