Maurya express viral video :ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को जब भी कोई परेशानी होती है तो लोग अक्सर सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत करते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। मौर्य एक्सप्रेस से सफर करने वाले एक पैसेंजर ने भी ऐसा ही किया। कोच की खराब हालत को दिखाने के लिए एक पैसेंजर ने वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में आप देखेंगे कि कोच के नट-बोल्ट तक ढीले हैं और बाहर से हवा आ रही है। X पर यूजर ने लिखा है- मेरा एक दोस्त 15027 मौर्य एक्सप्रेस से कल ट्रैवल कर रहा था। ट्रेन की हालत इतनी खराब थी कि बाहर से हवा आ रही थी। सभी नट-बोल्ट ढीले थे। दीवार टूट हुए थे। बस भगवान भरोसे चल रही है ट्रेन।
A friend of mine was traveling in 15027 Maurya Express train yesterday. Condition of the train is so bad that air is coming from outside, all nuts and bolts are loose, wall are broken. Bas bhagwan bharose chal rha hai train pic.twitter.com/31NRh0Aqug
— Rahul | Data & Tech (@yesrahulkr) March 7, 2024
ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के कारण इस वीडियो को जमकर व्यूज मिल रहे हैं। 7 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को अब तक देखा है। कई लोगों ने इस वीडियो पर अब तक प्रतिक्रियाएं भी दी है। रेलवे सेवा ने भी ट्वीट पर रिप्लाई किया है और इस मामले पर बयान दिया है।
For necessary action escalated to the concerned official @Drmljn
We request you to please share the journey details (PNR/UTS No.) and Mobile No. with us preferably via DM. You may also raise your concern directly on https://t.co/JNjgaq11Jl or dial 139 for speedy redressal.— RailwaySeva (@RailwaySeva) March 7, 2024
रेलवे सेवा ने रिप्लाई में कहा है- जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को जानकारी दे दी गई है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से साझा करें। आप शीघ्र समाधान के लिए अपनी समस्या सीधे http://railmadad. Indianrailways.gov.in पर भी उठा सकते हैं या 139 डायल कर सकते हैं।
लोग कर रहे कॉमेंट
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने भी कॉमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है- बिना अधिक पेमेंट किए फ्रेश हवा मिल रही है इसके लिए शुक्रगुजार रहो। दूसरे यूजर ने लिखा है- चल रही है ना? और क्या चाहिए भाई। तीसरे यूजर ने लिखा है- 15027 मौर्य ‘कालीन’ एक्सप्रेस ट्रेन।