होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Maihar News :शारदेय नवरात्रि के पंचम दिवस पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,इतने लोगो ने किए दर्शन

Maihar News :मैहर स्थित मां शारदा मंदिर में शारदेय नवरात्रि के पंचम दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दिन अब ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Maihar news

Maihar News :मैहर स्थित मां शारदा मंदिर में शारदेय नवरात्रि के पंचम दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दिन अब तक के नवरात्रि पर्व में सर्वाधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से भक्तों ने सरलता से दर्शन लाभ प्राप्त किया।

Maihar news

पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहा। मेले में बिछड़े 160 से अधिक बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को पुलिस ने उनके परिजनों से मिलवाया। वहीं, खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था भी कारगर साबित हुई।
आज कुल 1,26,438 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इनमें सीढ़ी से 1,21,538, रोपवे से 6,250 और वैन से 1,650 श्रद्धालु शामिल रहे।पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी और मेहनत से श्रद्धालुओं को सुविधा मिल रही है। भक्तों ने प्रशासन और पुलिस की व्यवस्था की सराहना भी की।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें