लॉन्च होते ही मशहूर हुई Mahindra XUV 3XO, 1 घंटे में मिल गईं 50 हजार बुकिंग्स

Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO Features: महिंद्रा ने आज (15 मई) अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट SUV Mahindra XUV 3XO की बुकिंग शुरू कर दी है. गाड़ी को इतना अच्छा रिस्पांस मिला है कि कंपनी को 10 मिनट में ही 27,000 और 1 घंटे में 50,000 बुकिंग्स मिल गई हैं. आप इस गाड़ी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं।

Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO

26 मई से शुरू होगी कार की डिलीवरी 

कंपनी ने बताया है कि उसने पहले ही 10,000 से ज्यादा गाड़ियां बना ली हैं और हर महीने 9000 गाड़ियां बनाने की क्षमता भी तैयार कर ली है. इसकी डिलीवरी 26 मई से शुरू हो जाएगी. कंपनी का कहना है कि वो ग्राहकों को जल्दी से जल्दी गाड़ी देने की पूरी कोशिश करेगी. Mahindra XUV 3XO असल में पहले वाली XUV 300 का ही नया वर्जन है. इसमें नया डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस, नए फीचर्स के साथ अंदर का नया लुक, पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन और ज्यादा सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं.

इन गाड़ियों से मिलेगी टक्कर 

भारतीय बाजार में इस गाड़ी को टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट जैसी गाड़ियों से टक्कर मिलने वाली है. XUV 3XO कुल नौ वेरिएंट्स – MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L में आती है. इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस गाड़ी में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं: 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (111hp), 1.5 लीटर टर्बो डीजल (117hp) और 1.2 लीटर टर्बो डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल (130hp).

Mahindra XUV 3XO Features

फीचर्स की बात करें तो Mahindra XUV 3XO में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, अच्छा म्यूजिक सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, लेदर सीट, नया सेंटर कंसोल और पीछे के लिए AC वेंट्स मिलते हैं.

सुरक्षा के लिहाज से सभी गाड़ियों में 6 एयरबैग्स, रियर डिस्क ब्रेक, ESP और ISOFIX सभी मॉडल्स में मिलते हैं. ऊपर वाले मॉडल में आपको और भी फीचर्स मिलते हैं, जैसे ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, लेवल 2 ADAS (ये फीचर इस सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here