होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

मध्य प्रदेश: भिंड में दलित युवक का अपहरण, बर्बरता की हद पार; पेशाब पिलाने का आरोप, 3 गिरफ्तार!

  भिंड (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 25 वर्षीय ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

 

भिंड (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 25 वर्षीय एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया है। आरोप है कि युवक को बुरी तरह पीटा गया और उसे जबरन पेशाब पीने पर मजबूर किया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

विवाद की वजह: पूर्व ड्राइवर होना

 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह अमानवीय कृत्य मुख्य आरोपी के यहाँ चालक (ड्राइवर) के रूप में काम छोड़ने के विवाद को लेकर हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने मंगलवार को बताया कि शिकायतकर्ता, जो भिंड के सुरपुरा थानाक्षेत्र के अकूतपुरा गांव का रहने वाला है, ने आरोप लगाया कि:

  1. अपहरण: सोमवार को ग्वालियर स्थित उसके ससुराल (दीनदयाल नगर) से तीन लोगों ने उसका जबरन अपहरण कर लिया।
  2. मारपीट और अमानवीयता: उसे एक बोलेरो गाड़ी में भिंड लाया गया, जहाँ उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटा गया।
  3. जबरन पेशाब पिलाना: पीड़ित ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों ने गाड़ी को रास्ते में रोककर एक बोतल में पेशाब भरकर उसे जबरन पिलाया।
  4. फिर प्रताड़ना: इसके बाद आरोपी उसे अकूतपुरा गांव ले आए और लोहे की चेन से बांधकर दुबारा पेशाब पिलाई।

पीड़ित युवक पहले दतावली गांव के सोनू बरुआ की बोलेरो चलाता था और कुछ दिनों पहले उसने काम छोड़ दिया था, जिससे नाराज होकर बरुआ ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

 

 

 

तीनों आरोपी गिरफ्तार, SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

 

एडिशनल एसपी पाठक ने पुष्टि की कि पुलिस ने सुरपुरा थाने में मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों, सोनू बरुआ, आलोक शर्मा और छोटू ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों के खिलाफ निम्नलिखित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है:

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम
  • अपहरण
  • मारपीट
  • अमानवीय व्यवहार

पीड़ित युवक को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें