Lokayukt Raid Vidisha :लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को पुराना कलेक्ट्रेट परिसर में मत्स्य विभाग के सहायक संचालक संतोष दुबे को एक हितग्राही से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। दुबे हितग्राही से अनुदान के बदले रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त पुलिस की निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि गंजबासोदा निवासी हरिराम रैकवार ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी प्रधानमंत्री मत्स्य योजना में उसे एक लाख 80 हजार रूपये की अनुदान राशि मिलना है लेकिन विभाग के सहायक संचालक इस राशि के बदले 50 हजार रूपये की मांग कर रहे है। इसी शिकायत के आधार पर सोमवार दोपहर को टीम विदिशा पहुंची थी।
फरियादी हरीराम जब दुबे को राशि देने पहुंचा तो उन्होंने उसे कार में बैठा लिया। जब हरिराम 50 हजार रूपये देकर कार से बाहर उतरा तो लोकायुक्त पुलिस ने दुबे के धरदबोचा। पटवा के मुताबिक संतोष दुबे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किया गया है।
इधर, हरिराम ने बताया कि वह और उसका परिवार मछली विक्रय का कार्य करता है। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत शासन द्वारा मछली विक्रेताओं को अनुदान राशि दी जाती है उसके द्वारा अपनी पत्नी रानी बाई रैकवार के नाम से शासन की योजना के अनुसार लोडिंग ऑटो क्रय कर क्रय रसीद सहित सहायता राशि प्रदान करने बाबत आवेदन मत्स्य विभाग में किया था।
प्रकरण स्वीकृत होने के बाद जब अनुदान राशि आई तो विभाग के सहायक संचालक संतोष दुबे 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। इसी के बाद उन्होंने दुबे की लोकायुक्त में शिकायत की थी।