Latest Payal Designs : शादी-ब्याह में दुल्हन को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत पायल!

IMAGE CREDIT BY GOOGLE

Latest Payal Designs : पायल महिलाओं के श्रृंगार का खास हिस्सा होती हैं जो पैरों की खूबसूरती बढ़ाती हैं। बदलते समय के साथ न सिर्फ कपड़ों में बदलाव देखने को मिल रहा है बल्कि पायल में भी कई डिजाइन देखने को मिलते हैं। अगर आप अपने लिए पायल खरीद रही हैं या अपनी होने वाली दुल्हन को गिफ्ट करना चाहती हैं तो इसके कुछ विकल्प यहां देखें।

IMAGE CREDIT BY GOOGLE

 

Stylish Payal: पायल, एंकलेट या पाजेब पैरों में पहनी जाने वाली ज्वैलरी है, जो पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सोलह श्रृंगार में शामिल पायल को तो शादीशुदा महिलाएं रोजाना ही पहनती हैं। छन-छन करती पायल की आवाज कानों को अलग सी सुकून पहुंचाती है। चांदी की पायल सबसे ज्यादा पहनी जाती है, लेकिन बदलते फैशन और डिमांड को देखते हुए अब चांदी के अलावा सोने, जड़ाऊ, स्टोन जैसी कई पायलें मार्केट में देखने को मिल रही हैं। खास मौके पर महिलाएं सोने या और भी दूसरी फैंसी पायलों से साजो-श्रृंगार करती हैं। जिसे आप अपनी बजट के अनुसार चुन सकती हैं। वैसे अब प्लेटिनम की पायल भी ट्रेंड में है।

चांदी की पायल

Image credit by google

इतने सारे ऑप्शन्स होने के बाद आज भी चांदी की पायल सबसे ज्यादा खरीदी और पसंद की जाती है। छोटे-छोटे घुंघरू लगे हुए ये पायल खूबसूरत भी दिखते हैं और इरीटेट भी नहीं करते। वैसे चांदी हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है।  चांदी की पायल को हर मौके पर कैरी किया जा सकता है।


इसे भी पढ़े – Viral Video :MP में मतगणना के बाद ग्रामीण और नेता जी की कहा सुनी के बीच कुटाई का Video आया सामने!



इसे भी पढ़े – Deepfake :रश्मिका और कैटरीना के बाद अब आलिया भट्ट हुईं डीपफेक का शिकार, वीडियो वायरल


गोल्ड प्लेटेड पायल

Image credit by google
सोने की पायल लेने की सोच रही हैं, तो आपको बता दें कि ये पूरी तरह सोने की नहीं होती। वह गोल्ड प्लेटेड होती है और दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। छोटे-छोटे घुंघरुओं से सजे ये पायल बेहद सुंदर दिखते हैं।अगर आप उन महिलाओं में शामिल हैं, जिन्हें हैवी पायल पहनने की आदत होती है।
तो इस बार हैवी पायल की जगह लेयर वाले पायल चुनें। जो दिखने में अलग भी लगेंगे और भारी भी नहीं होंगे। खास बात कि ऐसे पायल साड़ी हो, लहंगा, सलवार-सूट या फिर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, हर एक के साथ परफेक्टली मैच हो जाते हैं।
Image Credit By Google
अब सिर्फ चांदी की सफेद पायलें या पीले रंग की सोने की पायलें ही बाजार में नहीं हैं। आजकल अलग-अलग रंगों और डिज़ाइन वाली पायलें भी डिमांड को देखते हुए बाजार में मिल रही हैं। ये रंग-बिरंगे पायलें लहंगा-चोली के साथ ही और दूसरे ओकेजनल ड्रेसेज में भी आपके लुक को आकर्षक बनाती हैं। इनमें चांदी और सोने के साथ-साथ प्लेटिनम और मोतियों का भी टच होता है। अगर आपको फेस्टिवल और वेडिंग सीजन में कुछ अलग ट्राई करना है या दुल्हन को गिफ्ट करना है, तो रंग-बिरंगी पायल सबसे अच्छा ऑप्शन है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here