मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

‘गजराज’ की मौत पर JE पर गिरी गाज, बिजली विभाग ने लापरवाही पर लिया एक्शन

मैहर, मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के मैहर में करंट की चपेट में आने हाथी की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। जिसमें बिजली विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए जूनियर इंजियर प्रभात पटेल को निलंबित कर दिया है।विभाग ने पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। निलंबित जेई को मैहर अटैच कर दिया गया है।

मैहर में 'गजराज' की मौत पर JE पर गिरी गाज, बिजली विभाग ने लापरवाही पर लिया एक्शन
मैहर में ‘गजराज’ की मौत पर JE पर गिरी गाज, बिजली विभाग ने लापरवाही पर लिया एक्शन – Satna Times

दरअसल, एमपी के मैहर जिले के रामनगर स्थित मझटोलवा गांव में 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से पूर्व दिनों हाथी की मौत हो गयी थी। जिसपर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर(एसई) पीके मिश्रा सतना द्वारा मर्यादपुर वितरण केंद्र के जूनियर इंजियर(जेई) प्रभात पटेल को दोषी ठहराते हुए निलंबित कर दिया है।विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। निलंबित जेई को मैहर अटैच कर दिया गया है।

विधायक ने लगाए थे आरोप

इस पूरे मामले में अमरपाटन विधायक डॉक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। उन्होंने, दोषियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग भी की थी।

ग्रामीण कई बार कर चुके थे शिकायत

ग्रामीणों ने मझटोलवा गांव में खेत मे बिजली के खंभे टेढ़े थे। इसके चलते 11 हजार केवी लाइन नीचे आ गई थी। तार के लटके होने की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की थी। लेकिन, अधिकारियों ने तारों की ऊंचाई नहीं बढ़ाई गई। इसके बाद बिजली विभाग ने दोषी ठहराते हुए जूनियर इंजियर पर निलंबन की कार्रवाई की है

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन मुकुंदपुर रेंज में आने वाले मझटोलवा गांव में हाथियों का झुंड आ गया था। ये हाथियों का झुंड शहडोल से भटकते हुए आया था। इस झुंड के एक हाथी ने सूंड उठाई और वह करंट की चपेट में आ गया। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाकी हाथी वापस शहडोल लौट गए।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button