मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

एकेएस में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सेफ एंड सस्टेनेबल माइनिंग टेक्नोलॉजी और एक्सपो 2024 का शुभारंभ

सतना। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आन सेफ एंड सस्टेनेबल माइनिंग टेक्नोलॉजी पर एकेएस में 19 फरवरी को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। एकेएस यूनिवर्सिटी और आईएमई जर्नल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे आयोजन में बारह से अधिक से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस मौके पर ऑनलाइन श्री पी.एम.प्रसाद,चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड,प्रोफेसर आर.पी. तिवारी, वाइस चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी,जितेंद्र मलिक, एनसीएल सिंगरौली ने वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को शुभकामना दी।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

इंजीनियरिंग डीन डॉ.जी.के.प्रधान ने उद्घाटन कार्यक्रम का परिचय सभागार को दिया। सुरक्षित और टिकाऊ खनन प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह और शाल देकर किया उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी जी की विश्व शांति की अवधारणा पर लिखित पुस्तक विश्व सरकार भी पुर्तगाल और दक्षिण अफ्रीका,स्वीडन,पुर्तगाल,ऑस्ट्रेलिया के साथ आए अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह के साथ भेंट की।

प्रोफेसर उदय कुमार,लूलिया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, स्वीडन,तोजमा कुलाती सीविसा, हेड्स ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स वेस्ट विट्स, माइनिंग,सहयोगी.प्रो.डॉ होई नगा गुयेन हनोई यूनिवर्सिटी ऑफ माइनिंग एंड जियोलॉजी, फ्रांसिस्को मोंटेरे,ओ पिटब्लास्ट ,प्रो.एस.जयन्थु की उपस्थिति में सम्मेलन खंड का विमोचन हुआ।मुख्य अतिथि श्री बी.पी.सोनी जी ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को शुभकामनाएं दी और उद्बोधन दिया। प्रोफेसर एच.आर.अनिरेड्डी मेमोरियल अवार्ड प्रो.के.रामचंदर, एनआईटी, खनन नवाचार, सतत विकास पुरस्कार इंजी. बी.के.गिरी,कार्यकारी निदेशक खान,सेल,भिलाई इंजी.के.के. सिंह,हेड माइन,बिड़ला कॉरपोरेशन चित्तौड़गढ़ सीमेंट लाइमस्टोन माइंस, श्री डी.के.महंत, जीएम,माइन्स,श्री बजरंग पावर एंड इस्पात, एससीसीएल,एड्रियाला लंबी दीवार खनन परियोजन, नुवेवो टेक माइनिंग ऑस्ट्रेलिया रंजीत दास को मिला।

सतना टाइम्स

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रोफेसर वीएमएसआर मूर्ति,आईआईटी आईएसएम श्री एस.के.राउत, उप.कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख ,खनन,डालमिया सीमेंट्स प्रोफेसर सी.एस.दुबे,पूर्व प्रोफेसर एवं प्रमुख,दिल्ली यूनिवर्सिटी, इंजी.वी.डी, माली, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,खान,आदित्य सीमेंट इंजी.डी.एन. प्रसाद,पूर्वसलाहकार , कोयला भारत सरकार और एससीसीएल, प्रोफेसर एच.के. नाइक, एनआईटी ,राउरकेला,इंजीनियर एस.के.महता, आईएमई,जर्नल, एडिटर,श्री अंर्तयामी साहू,आईएमई, सर्वश्रेष्ठ संकाय सदस्य पुरस्कार,प्रो.अनिल के.मित्तल, एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना को प्रदान किया गया।कॉन्फ्रेंस के साथ माइनिंग एक्सपो में देश के प्रतिष्ठित 70 माइनिंग कंपनी के स्टॉल सुसज्जित हैं जो नवीन तकनीक और नए अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों और नव वैज्ञानिक सोच पर अपना विजन प्रदर्शित कर रहे विशेषज्ञ भी हैं। इस कार्यक्रम में विश्व के 300 से ज्यादा डेलीगेट अपने विचारों और तथ्यों के साथ विशिष्ट जानकारियां भी अगले तीन दिनों में शेयर करेंगे। ए व्यू ऑफ़ वर्किंग ओपन कास्ट कोल माइनिंग मॉडल और कट एंड फिल स्टॉपिंग के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल काफी प्रशंसित रहे।डॉ.बी.के.मिश्रा, संयोजक टेक्निकल एकेएस ने वोट आफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button