Encore पोर्टल से मिलेगी मतगणना की तत्काल जानकारी

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

Encore Portal : निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना दिवस में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की चक्रवार जानकारी उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों तथा आमजनता को उपलब्ध कराने के लिए इनकोर पोर्टल की व्यवस्था की गयी है।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

मतगणना केन्द्र में विधानसभावार तैनात अधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रत्येक चक्र के मतगणना की मतदान केन्द्रवार जानकारी इनकोर पोर्टल में दर्ज करेंगे। सोमवार को संयुक्त कलेक्टर भवन के ई-दक्ष केन्द्र में इनकोर पोर्टल में गणना परिणाम फीडिंग का फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुई।उल्लेखनीय है कि इनकोर पोर्टल में सबसे पहले ईटीबीपीएस से प्राप्त डाक मतपत्रों की जानकारी प्रातः 8 बजे से दर्ज की जाएगी।


इसे भी पढ़े – Viral Video :MP में मतगणना के बाद ग्रामीण और नेता जी की कहा सुनी के बीच कुटाई का Video आया सामने!


इसके लिए जारी प्रपत्र 13 ए तथा 13 बी को स्कैन करके पोर्टल में अपलोड किया जाएगा। ईटीपीबीएस डाक मतपत्र के सभी प्रपत्र अपलोड करने के बाद रिटर्निंग आफीसर द्वारा उन्हें मान्य कर दर्ज किया जाएगा। इनकोर पोर्टल में जानकारी दर्ज करने के लिए रिटर्निंग आफीसर को लॉगिन की सुविधा दी गई है। इसमें प्रत्येक चक्र की मतगणना के बाद मतगणना टेबिल क्रमांक के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त मतों की संख्या दर्ज की जाएगी।

Image credit by google

इसके बाद एक चक्र की गिनती समाप्त होने पर दर्ज पोर्टल में मतों की संख्या का प्रिंट आउट लेकर उसे रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत रिटर्निंग आफीसर द्वारा मान्य किए जाने के बाद उसे पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। यदि किसी टेबिल की ईव्हीएम की किसी भी कारण से मतों की गणना नहीं की जा रही है तो उसमें कुछ भी दर्ज नहीं किया जायेगा।प्रशिक्षण में बताया गया कि यदि किसी टेबिल के मतों की जानकारी दर्ज करने में गलती हो गई है तथा आगे के चक्रों की मतगणना के परिणाम दिए जा चुके हैं तो रिटर्निंग आफीसर इडिट ऑप्शन से सही जानकारी दर्ज कर सकेंगे,


इसे भी पढ़े – Latest Payal Designs : शादी-ब्याह में दुल्हन को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत पायल!


लेकिन जिस चक्र में गलती हुई है उसके बाद के सभी चक्रों की जानकारी तथा परिणाम पुनः देने होंगे। मतगणना समाप्त होने के बाद इसी पोर्टल से उम्मीदवार के लिए प्रमाण पत्र भी जनरेट होगा। रिटर्निंग ऑफीसर के हस्ताक्षर होने के बाद इसे स्कैन करके पोर्टल में अपलोड किया जायेगा तथा रिटर्निंग ऑफीसर विजेता उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी, रितुराज रुसिया तथा इनकोर टेबुलेशन कार्य में लगे अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here