T20 विश्व कप लगभग अपने अंतिम चरण में है,
सुपर 8 के मुकाबले खत्म होने वाले हैं, इसी क्रम में भारत सुपर 8 में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेलेगा. सोमवार 24 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा.
बता दे आस्ट्रेलिया के लिए यह करो या मरो का मुक़ाबला है, ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है, तो उसे किसी भी हाल में यह मैच जीतना होगा. वहीं भारत अगर यह मैच जीत लेता है, तो वह अंक तालिका पर नंबर वन पर बरकरार रहेगा. जिसका फायदा उसे सेमीफाइनल्स मुकाबलों में मिलेगा. सेमी फाइनल मुकाबले में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है इसलिए बारिश के कारण अगर मैच रद्द भी होता है, तो जो भी टीम अंक तालिका पर पहले पायदान पर होगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
भारतीय टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने भी उतरेगी. मैच का विजेता कौन होगा यह तो नहीं बता सकते परंतु यह जरूर बता सकते हैं कि मैच रोमांचक जरूर होने वाला है. दोनों ही टीमों के फैन्स की धड़कने तेज हो चुकी है जो की मैच के परिणाम के बाद ही सामान्य होंगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सोमवार 24 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा.