देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चलते मच रहा है धमाल भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है और इन दोनों टाटा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड कुछ ज्यादा ही चल रही है बढ़ती डिमांड को देखते देख टाटा ने अपनी सबसे सस्ती Tata Punch EV लॉन्च कर दी है.
इस गाड़ी में बहुत सारे फीचर्स मिल रहे हैं इसकी कीमत बाकियों के मुकाबले बहुत ही कम है जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है इलेक्ट्रिक ev की गाड़ियां फीचर्स के साथ-साथ बहुत ही बढ़िया माइलेज दे रही है जो सभी को पसंद आ रही है इसके लुक को भी बड़ा ही स्मारक बनाया गया है
भारत के सबसे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा गरीबों के प्रति काफी जागरूक रहते हैं और टाटा ग्रुप की कंपनियां से सस्ती टिकाऊ चीजों को बाजार में लाने का प्रयास करते हैं,टाटा ग्रुप की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जो काफी विख्यात है रतन टाटा (Ratan Tata) इस कंपनी के मार्फत देश के गरीबों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हमेशा सस्ती लेकिन बेहतरीन कारों को बाजार में उतारने रहते हैं
ताकि हर गरीब से गरीब व्यक्ति का सपना पूरा किया जा सके हर व्यक्ति को इन खुशियों में शामिल होने का अधिकार है की स्वयं का निजी वाहन हो भारत में जब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ोतरी हुई,तो धीरे-धीरे मांगे भी बढ़ती गई,
लोगों की डिमांड भी उतनी ही बढ़ती गई तो टाटा कंपनी ने गरीबों की डिमांड को देखते हुए गरीबों की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए टिगोर ईवी ,टियागो ईवी और नेक्शन ईवी जैसे किफायती कारो को बाजार में पेश किया अब रतन टाटा की इस कंपनी ने गरीबों के इस्तेमाल के लिए टाटा पंच ईवी को भी बाजार में उतार दिया है जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में
Tata Punch EV का बैटरी पैक ओर रेंज
Tata Punch EV में दो बैटरी पैक दिए गए हैं जिसमें 25 किलोवाट(82ps /114nm) और 35 किलोवाट (112ps/190nm) की बैटरी दी गई है 25 किलोवाट बैटरी पैक वाली कार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर का माइलेज देता है जबकि 35 किलोवाट बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 421 किलोमीटर बताई गई है.
टाटा पंच ईवी के फीचर्स और मुकाबला टाटा पंच ईवी कार में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल का रेप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली 10,25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले एयर प्यूरीफायर वेंटीलेटैड फ्रंट सीट और सनरूफ दिया गया है.
वही सवारियो की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग 360 डिग्री कैमरा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल इएससी ओर ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं,बाजार में टाटा पन्च इवी का मुकाबला सिट्रोएन ईसी 3 से है इसे टाटा टियागो ईवी और एमजी कामेंट ईवी से प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है
Tata Punch EV Price
टाटा पन्च (Tata Punch) ने बुधवार 17 जनवरी 2024 को (Tata Punch EV ) को भारत में लॉन्च कर दिया है यह नई इलेक्ट्रिक कार कुल पांच वेरिएंट में आती है ,इनमे स्मार्ट, स्मार्ट प्लस एडवेंचर एंपावर्ड और एंपावर्ड प्लस शामिल है पन्च ईवी (Punch EV) 5 सीटर कार है
जिसमें कम से कम पांच लोग आराम से बैठकर सफर तय कर सकते हैं भारत के एक्स शोरूम में टाटा पन्च ईवी की कीमत 10, 99 लाखरुपए से शुरू होती है जो 15,49 लाखरुपए तक जाती है यह इसकी शुरुआती कीमत है