संभावना सेठ से लेकर देबिना बनर्जी तक, एक्टिंग से दूर ये टीवी अभिनेत्रियां ऐसे चला रही हैं अपना खर्चा

इन दिनों टीवी शोज का क्रेज दर्शकों के बीच खूब देखने को मिल रहा है। बात चाहे ‘अनुपमा’ शो की करे या फिर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि। ये सभी शोज इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। वहीं इन शोज की वजह से टीवी की लीड एक्ट्रेसेज भी दर्शकों के बीच खूब चर्चा में रहती हैं। इन शोज की वजह से उनकी कमाई भी अच्छी-खासी हो रही है।

Image credit by social media

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एक्ट्रेसेज की तरह ही कभी टीवी सीरियल्स से नेम- फेम कमाने वाली कुछ एक्ट्रेसेस अब एक्टिंग से दूर हो चुकी हैं। आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा हे हैं, जो अब टीवी शोज से दूर रहकर इस तरह अपने घर का खर्चा चला रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CzF8n9Lsysx/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

रामायण’ में ‘सीता’ का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस देबिना बनर्जी भी पिछले तीन-चार साल से टीवी की दुनिया से गायब हैं। मगर इसके बावजूद भी देबिना सोशल मीडिया के जरिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अभिनेत्री अपने व्लॉग के जरिए यूट्यूब से कमाई करती हैं। इसके अलावा फैशन और किड ब्रांड एंडोर्स से भी वह लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं।

मोहेना कुमारी सिंह

 

https://www.instagram.com/p/Ci68M9PvMZW/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मशहूर हुई मोहेना कुमारी सिंह भी इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं। एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2019 में ‘खतरा खतरा खतरा’ में नजर आई थीं। इसके बाद वह टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। एक अदाकारा होने के साथ-साथ वह रीवा की राजकुमारी भी हैं। बता दें कि वह मोहेना व्लॉग्स नाम का यूट्यूब चैनल चलाती हैं।

 

Exit mobile version