Satna News :एकेएस के प्रोफेसर अखिलेश ए.वाऊ, एसोसिएट डीन एवं विभागाध्यक्ष ने 1 फरवरी 2025 को कटनी, मध्य प्रदेश में आयोजित लोक अभियोजन कार्यशाला में साइबर कानून पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। कार्यशाला अभियोजन निदेशालय, कटनी, मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित की गई। इसमें कानूनी विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी और शोधकर्ता शामिल हुए।कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान न्यायाधीश जितेंद्र कुमार शर्मा ने किया।
प्रो. वाऊ ने साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा कानूनों,आईटी अधिनियम और डिजिटल साक्ष्य प्रबंधन पर नव संदर्भों के लिए जानकारी और प्रावधान साझा किए। अभियोजन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों दिलीप कुमार यादव, जिला मजिस्ट्रेट, कटनी,अभिजीत कुमार रंजन,पुलिस अधीक्षक, कटनी, हनुमंत किशोर शर्मा, प्रभारी उप निदेशक, अभियोजन, कटनी और ज्योति जैन, जिला लोक अभियोजक, सतना शामिल थे। प्रोफेसर डॉ.अखिलेश को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर अधिकारियों ने सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया।