सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने की दूसरी शादी, इस एक्ट्रेस से रचाई शादी!

Shoaib Malik marries Sana Javed: भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के रिश्ते में दरार की अफवाहें उड़ती रहती हैं। लेकिन इस पर ना तो सानिया ने और ना ही शोएब ने कभी इसपर खुलकर कुछ बोला है। इसी बीच शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है। जिसके बाद एक बार फिर सानिया और शोएब के तलाक की खबरें को ज़ोर मिला है।
शोएब ने पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से शादी की है। सना की भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2020 में उन्होंने उमैर जसवाल के साथ निकाह किया था। लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों ने अलग होने का फैसला किया। बाद में दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक-दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी थी।
बता दें कि सानिया और शोएब की शादी 2010 में हैदराबाद में हुई थी। 2018 में दोनों माता-पिता बने। उनका एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक है।