सतना।।एकेएस विश्वविद्यालय सतना और मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के बीच एमओयू। सतना। एकेएस विश्व विद्यालय एवं मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के अंतर्गत मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर हुआ है, इस अनुबंध के तहत मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर और एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के मध्य पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों कर्मचारियों की स्किल डेवलपमेंट के लिए सर्टिफिकेट डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा,यूजी,पीजी प्रोग्राम और रिसर्च प्रोग्राम के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
इस दिशा में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ,जबलपुर की आवश्यकताओं के अनुरूप विशिष्ट पाठ्यक्रमों एमबीए इन पावर मैनेजमेंट,एमटेक इन पावर टेक्नोलॉजी ,डिप्लोमा पाठ्यक्रम, साइबर सिक्योरिटी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इत्यादि विद्युत मंडल की नवीन तकनीकी आवश्यकता के अनुसार संचालित होंगे। इस आशय के एमओयू पर हस्ताक्षर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एमडी आईएएस अनय द्विवेदी, नीता राठौर,एचआर हेड के मार्गदर्शन में एकेएस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ.हर्षवर्धन एवं विद्युत मंडल वितरण कंपनी के जनरल मैनेजर के.के.सोनवाने द्वारा हस्ताक्षरित करके संपन्न हुआ।
इसे भी पढ़े – Rewa News :लाइन अटैच करने पर एसआई ने टीआई को मारी गोली, कंधे में फंसी गोली, भोपाल-जबलपुर से पहुंची डॉक्टरों की टीम
अनुबंध हस्ताक्षर प्रक्रिया के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, स्किल डिपार्टमेंट के हेड डॉ.एल.एन.शर्मा और इलेक्ट्रिकल विभाग अध्यक्ष इंजीनियर रमा शुक्ला उपस्थित रहे। उपरोक्त समस्त पाठ्यक्रमों में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारी एवं संबंधित क्षेत्र के छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं।यह समस्त पाठ्यक्रम हाइब्रिड मॉडल में संचालित होंगे ।
इसे भी पढ़े – Sextortion: सेक्सटॉर्शन से ऐसे बचे केंद्रीय मंत्री, कॉल रिकॉर्डिंग पर पुलिस ने की कार्रवाई; हुआ खुलासा
ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रम सीटीआई जबलपुर और एकेएस यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित होंगे। समस्त पाठ्यक्रमों के लिए एक्सपर्ट लेक्चर,फील्ड विजिट के साथ सेमिनार और वर्कशॉप भी आयोजित किए जाएंगे जो एकेएस यूनिवर्सिटी केंपस, सीटीआई केंपस,जबलपुर में संचालित होंगी। दोनों पक्षों ने इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर खुशी जाहिर करते हुए इसे समय की जरूरत बताया।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक