CM का चित्रकूट दौरा :कलेक्टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

Satna times
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

Satna News :प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (cm dr. Mohan yadav) के 7 मार्च को चित्रकूट के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने सोमवार को अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर तैयारियो के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

Satna times
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री ऋषि पवार, एसडीएम श्री जितेंद्र वर्मा, सीएमओ मझगवां श्री विशाल सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री बीआर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर श्री वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता एवं अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल उद्यमिता ग्राउंड, भरत घाट, वनदेवी आश्रम तथा आरोग्य धाम स्थित हेलीपैड का निरीक्षण कर तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होने मुख्यमंत्री डॉ यादव के दौरे के सफल आयोजन के संबंध में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री वर्मा ने कार्यक्रम स्थलों की साफ-सफाई, साज-सज्जा, विद्युतीकरण एवं सड़कों का दुरुस्तीकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here