Chitrakoot News : जन्मदिन के दिन ही आई मौत, सेल्फी के चक्कर में गहरे कुंड में गिरा युवक

Image credit by social media media

चित्रकूट।।उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है जहां अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने आए युवक को जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेना भारी पड़ गया है। सेल्फी लेते समय युवक का पैर फिसलने से तुलसी जलप्रपात के गहरे कुंड में गिर गया और कुंड में डूब गया दरअसल पूरा मामला मारकुंडी थाना क्षेत्र के तुलसी जलप्रपात कहां है जहां मध्यप्रदेश के सतना के अमदरी गांव के रहने वाले अंबुज बागरी अपने तीन दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मनाने के लिए चित्रकूट के तुलसी जलप्रपात आया हुआ था।

Image credit by social media media

जहां बर्थडे बॉय अंबुज बागरी तुलसी जलप्रपात के डेंजर जोन में जाकर सेल्फी ले ले रहा था तभी बर्थडे बॉय का पैर फिसल जाने की वजह से वह तुलसी जलप्रपात के गहरे कुंड में चला गया जिसके बाद अंबुज के दोस्तों ने शोर मचाया तभी वहां मौजूद लोगों ने मारकुंडी थाने के पुलिस को मौके पर बुलाया जो मारकुंडी थाने की पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तुलसी जलप्रपात के कुंड में युवक का सर्च अभियान शुरू कर दिया था लेकिन उस दिन तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया था लगभग 20 घंटे बाद दूसरे दिन पीएसी बाढ़ कंपनी ने शव को ढूंढ निकाला है। कल सेल्फी लेते समय युवक कुंड में डूब गया था। मामला मारकुंडी थाना क्षेत्र के तुलसी जल प्रपात का है।

अम्बुज बागरी, जीवित अवस्था की फ़ोटो

बता दे की मारकुंडी थाना क्षेत्र के बम्भिया स्थित तुलसी जल प्रपात मे अंबुज बागरी, निवासी ग्राम अमदरी थाना नागौद जिला सतना मध्यप्रदेश युवक कल सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से डूब गया था। मारकुंडी पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से डूबे व्यक्ति की खोजबीन कल से लगातार जारी थी। लेकिन कल गोताखोर ना होने के कारण शाम बाद से शव को नहीं ढूंढा गया था। वही आज सुबह से मानिकपुर एसडीएम पुलिस प्रशासन व पीएसी बाढ़ राहत कंपनी और स्थानीय लोग युवक का शव ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। तभी युवक का शव काफी देर तक ना मिलने से गुस्साए परिजनों ने प्रशासन पर नाराजगी भी जाहिर की थी।

इसे भी पढ़े – Satna News: अंधेरे में सतना का अमरपाटन अस्पताल, टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज

साथ ही यूपी-एमपी बार्डर स्थित सतना-चित्रकूट हाइवे में मिचकुरीन (इंटवा डुड़ैला) घाटी मे परिजनों ने चक्का जाम कर दिया था।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मध्यप्रदेश के मजगामा एसडीएम के द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को किस तरह खाली करवाया गया।और उनके द्वारा खुद तुलसी जलप्रपात पहुंचकर डूबे हुए युवक को जल्द से जल्द निकलवाने का प्रयास किया गया। हालांकि 20 घंटे के बाद गोताखोरों ने डूबे हुए युवक का शव बरामद कर लिया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here