मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News: अंधेरे में सतना का अमरपाटन अस्पताल, टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज

सतना।। मध्यप्रदेश के सतना जिले में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था की एक और तस्वीर सामने आई है। अमरपाटन अस्पताल में अन्य सुविधाएं तो दूर यहां रोशनी का भी इंतजाम नहीं है। शनिवार की रात को अस्पताल की बिजली चली गई। जिसके बाद मरीजों का इलाज टॉर्च की रोशनी में हुआ। वहीं अंधेरे में मरीज छटपटाते दिखे।

Image credit By social media
सरकार के दावों की खुली पोल

एक तरफ प्रदेश के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया करवाने का दावा कर रहे हैं। रात को अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राज्य मंत्री के गृह क्षेत्र अमरपाटन से आई एक तस्वीर ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है।

इसे भी पढ़े – Satna News :मैहर विधायक ने मैहर को जिला बनाने एक बार फिर सीएम शिवराज को लिखा पत्र

दरअसल, शनिवार की रात अस्पताल की बिजली कई घंटो तक गुल रही। अस्पताल में जनरेटर कबाड़ स्थित में होने के कारण रात में डॉक्टरों को मोबाइल की रोशनी में ही मरीजों का इलाज करना पड़ा। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित सभी वार्डों में बिजली गायब रही। बिजली नहीं रहने के कारण मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहे। इस दौरान कई मरीज अस्पताल के बेड पर छटपटाते हुए दिखे।

अस्पताल प्रशासन ने नहीं ली मरीजों की सुध

अस्पताल पहुंचे लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उनकी सुध तक नहीं ली। एक महिला ने बताया कि डॉक्टर भी टाइम से इलाज के लिए नहीं आते हैं।वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि, अस्पताल में मरीजों को कोई देखने वाला नहीं है। मच्छर और बदबू से मरीज परेशान हैं।वहीं अमरपाटन बीएमओ से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में इनवर्टर और छोटे जनरेटर की सुविधा उपलब्ध है। बड़े जनरेटर के लिए राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को पत्र लिखा गया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button