मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

फ़ेसबुक में हिन्दू देवी देवताओं पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ बजरंग दल की शिकायत पर हुआ मुकदमा दर्ज

सतना।।सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक एकाउन्ट से हिन्दू धर्म के देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वाले साकिब अली के ऊपर मैहर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, बताया जा रहा है विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल मैहर के कार्यकर्ताओ ने मैहर थाने जाकर आवेदन सौप तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, जिसको जाँच मे लेते हुये मैहर थाना प्रभारी विद्याधर पाण्डेय ने साकिब अली के खिलाफ धारा 153, 295 A,505(1)(C ) के तहत प्रकरण दर्ज किया है! बजरंगदल के विभाग संयोजक महेश तिवारी ने यह भी आरोप लगाया की जिस प्रकार से आज पूरे देश भर में जेहादी मानसिकता के लोगो द्वारा रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभा यात्राओं मे पत्थरबाजी आगजनी सहित पुलिस

अधिकारियों पर गोली से हमला किया गया, आज पूरे देश भर में चाहे वह गुजरात हो पश्चिम बंगाल दिल्ली या मध्यप्रदेश में जेहादियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया, मैहर मे भी साकिब अली और कुछ लोगो द्वारा लगातार कुछ समय से मैहर की शांति ब्यवस्था को भंग किया जा रहा है प्रशासन को मैहर के दंगाइयों के आपराधिक रिकार्ड की जाँच की जानी चाहिये साथ यह भी जॉच का विषय है इनके पास इतना पैसा कहाँ से आ रहा है महंगी महंगी गाड़िया ,महंगे आई फोन जैसे मोबाईल इस्तेमाल कर रहे है और इनका व्यापार न के बराबर है अगर पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ ऐसे लोगो के साथ पूछताछ करें तो इनके भी तार आतंकी संगठनों से जुड़े मिलेंगे बहुत से बाहर से आये लोगो को मैहर मे कुछ लोगो ने रिस्तेदार बनाकर शरण दे रखी, जो यहाँ पर ब्यापार कर रहे है इस बात की जानकारी कोरोना काल मे कटरा बाजार के पार्षद सहित अन्य लोगो ने दी थी कि इन लोगों का कोई नहीं है इनको भी राशन उपलब्ध कराया जाए भूखे मर रहे हैं आखिरी वो लोग कौन है इसकी भी जांच की जाये!

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page