Hero मोटर्स पर बिजलियाँ गिराने बुलेट वाले दबंग लुक में आयी Bajaj CT 125X, 60kmpl माइलेज के साथ दिया जा रहा बेजोड़ मजबूत इंजन, जाने कीमत Bajaj मोटर्स अपनी शानदार माइलेज देने वाली बाइक प्लेटिना और सिटी के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों पर लोग आँख बंद कर भरोसा करते है इसी होड़ में बजाज मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए अपनी लोकप्रिय बाइक सिटी को नए लुक में अपडेट कर मार्केट में पेश कर दिया है जिसमे आपको दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज भी देखना को मिल जाता है, आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे में…
Bajaj CT 125X में मिलते है एडवांस फीचर्स
Bajaj CT 125X के एडवांस फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स मिल रहे है जिसमे यूएसबी चार्जर फ़ंक्शनैलिटी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इसमें फ्रंट काव्ल पर वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल यूनिट और हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर जैसे कई खास फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Bajaj CT 125x में मिलता है बेजोड़ मजबूत इंजन
Bajaj CT 125x में मिलने वाले मजबूत इंजन की बात करे तो इस बाइक में आपको काफी मजबूत इंजन दिया गया है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है वही इस बाइक में इंजन के तौर पर 124.4 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 10.9 पीएस और 11 एनएम है और इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj CT 125x का शानदार माइलेज
Bajaj CT 125x के शानदार माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक कच्चे पक्के रास्तो में भी अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 60kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
- आपको बेहद पसंद आएगा XUV 300 का Facelift अवतार… इन बदलावों के साथ बाजार में घूमेगी कार, जानिए फीचर्स!
Hero मोटर्स पर बिजलियाँ गिराने बुलेट वाले दबंग लुक में आयी Bajaj CT 125X, 60kmpl माइलेज के साथ दिया जा रहा बेजोड़ मजबूत इंजन, जाने कीमत
Bajaj CT 125X की सस्ती कीमत
Bajaj CT 125X की सस्ती कीमत की बात करे तो इस बाइक को बजाज कंपनी ने 77,216 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लांच किया है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से है।