होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

भिंड ‘पेशाब कांड’: दलित युवक से अमानवीयता; ‘संविधान खत्म करने के लिए दलितों को टारगेट कर रही है भाजपा’ – फूल सिंह बरैया का गंभीर आरोप

भिंड/भोपाल। मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अमानवीय अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भिंड जिले ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भिंड/भोपाल। मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अमानवीय अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भिंड जिले के सुरपुरा गांव से सामने आया है, जहां एक दलित युवक के साथ बर्बरता की गई। आरोपियों ने युवक को बंधक बनाकर न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे जबरन पेशाब पिलाने का भी घिनौना कृत्य किया। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

 

कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा

 

घटना के सामने आते ही कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल और प्रमुख दलित नेता फूल सिंह बरैया ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया और जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल सहित कई कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवक से मुलाकात की। बरैया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से पीड़ित की वीडियो कॉल पर बात भी करवाई। बरैया ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें जल्द न्याय दिलवाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरी कांग्रेस पार्टी जल्द ही धरना प्रदर्शन करेगी।

 

 

 

‘भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है’ – बरैया

 

फूल सिंह बरैया ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “इतना बड़ा कांड सरकार के इशारे पर हुआ है।” बरैया ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है, इसलिए दलितों, पिछड़े वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) को जानबूझकर टारगेट कर रही है।

बरैया ने आगे कहा कि भाजपा चाहती है कि ये वर्ग फिर से उनकी ‘जी हजूरी’ करें और इसके लिए वे पुराना संविधान वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने इसे प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाजपा का एक “बड़ा मिशन” करार दिया।

 

क्या है पूरा मामला?

 

भिंड जिले के सुरपुरा गांव के एक 25 वर्षीय दलित ड्राइवर युवक के साथ तीन दबंगों—सोनू बरुआ, आलोक पाठक और छोटू ओझा—ने यह घृणित अपराध किया। पीड़ित ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले दतावली गांव के सोनू बरुआ की गाड़ी चलाने का काम छोड़ दिया था और ग्वालियर में रहने लगा था।

सोमवार रात, आरोपी ग्वालियर पहुंचे, पीड़ित को जबरन कार में बैठाकर भिंड के सुरपुरा गांव ले आए। वहां पहुंचने पर, उन्होंने पीड़ित की बेरहमी से पिटाई की, जबरन शराब पिलाई और फिर पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। जब पीड़ित की हालत बिगड़ गई, तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गए। बाद में, पीड़ित ने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया।

मामले के तूल पकड़ने के बाद सुरपुरा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों—सोनू बरुआ, आलोक पाठक और छोटू ओझा—के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।


 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें