बीमारी मुक्त सतना के लाभार्थियों ने डॉ स्वपना वर्मा को दिया आशीर्वाद, 16 दिन – 32 शिविर 12 हज़ार से अधिक लोगों का हुआ संपूर्ण जांच परीक्षण

सतना, मध्यप्रदेश।। डॉ स्वप्ना वर्मा, एमबीबीएस एमडी द्वारा कर्नाटक राज्य से शुरू हुआ बीमारी मुक्त भारत महाभियान अब उत्तर भारत में तेज़ी से आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है और सतना जिले में सफलतापूर्वक स्थापित हुआ. डॉ स्वप्ना वर्मा के नेतृत्व में मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान द्वारा सतना जिले में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया. ‘स्वस्थ एवम् जागरूक सतना अभियान’ की शुरुआत 15 सितंबर से सतना जिले के माधवगढ और अमौधा गाँव से हुई।

Image credit by satna times

महाभियान के उद्घाटन के दिन वंचित क्षेत्रों से आए हुए लगभग एक हज़ार से अधिक लोगों ने अपना सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. बता दें की, इसके बाद कृपालपुर, पतेरी, हनुमान नगर चित्रकूट रोड, बिड़ला टपरिया, मुख्तयारगंज, संत नगर, पौराणिक टोला, बढ़ैया टोला, राजेंद्र नगर, सिंधी कैंप, महादेव, आदर्श नगर, हनुमान मंदिर धवारी, डेलौर, प्रेम नगर, डाली बाबा, जय स्तंभ, नज़ीरा बाद, बेलहटा, बाबूपुर, पतौड़ा, रामस्थान, डगहिड़ा, माँद, सकारिया, क़ैमा ऊनमूलन, भरहूत नगर में शिविर का आयोजन किया गया. सतना जिले के कोने-कोने में इस शिविर के माध्यम से बड़ी मात्रा में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवम् स्वास्थ्य जागरूकता का लक्ष्य रखा गया था. 16 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में कुछ अहम बाते उभर के आई जैसे समय पर स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत खून और पेशाब की जांच करवाना ऐसा संदेश स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को दिया जा रहा था।

इसे भी पढ़े – Satna :एकेएस यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट का वंडर सीमेंट राजस्थान में चयन

स्वास्थ्य शिविर के दौरान पीड़ितों को दवाइयों के साथ-साथ मल्टीविटामिन, आयरन और कैल्शियम की दवाइयां सभी लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया. स्वास्थ्य शिविर में आए हुए बीमारी से ग्रसित लोगों के साथ-साथ अन्य शिविर में आए हुए लोग की भी खून एवम् पेशाब की जांच करवा कर प्रतेक लाभार्थी की डिजिटल हेल्थ प्रोफाइल बनवाई गई. डॉ स्वप्ना का कहना था की, स्वस्थ शरीर के भीतर भी छुपी हुई बीमारियों एवम् हेल्थ कंडीशन की परिस्थिति इन जांचों के माध्यम से आसानी से पता की जा सकती है और इनके रिपोर्ट्स के अनुसार प्रतेक लाभार्थी की हेल्थ प्रोफाइल बनाकर उनको आगे का ट्रीटमेंट एवम् लाइफ स्टाइल मॉडिफिकेशन प्लान करवाया जाएगा.

Image credit by social media

इस प्रकल्प के माध्यम से ज्ञात होता है सतना नागरिकों में बड़ी रूप से स्वास्थ्य एवं जीवन शैली के प्रति जागरूकता आई है. इस तरीके का विश्वास और लोगों का समूह 16 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में आता हुआ दिखा उससे ये निश्चित ही कहा जा सकता है की बीमारी मुक्त सतना का सपना डॉ स्वप्ना वर्मा के हाँथ सफल होता दिख रहा है.16 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का प्रबंधक कर रही स्वयं डॉ स्वप्ना और उनकी टीम ने स्वास्थ्य शिविर में आए हुए वृद्ध व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा. देखा जा रहा था लोगों की संख्या ज्यादा होने पर उनके बैठने एवम् फल बटवाने के साथ-साथ पानी की व्यवस्था भी की गई.

इसे भी पढ़े – Satna :जिला जनसम्पर्क कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन में स्थानांतरित, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने किया कार्यालय का शुभारंभ 

इस तरह का बीमारी मुक्त भारत अभियान एक अनूठी पहल जो स्वस्थ एवम् समृद्ध भारत के आदर्शों पर खड़ा हुआ है. इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान मानवता की एक नई तस्वीर सतना वासियों को देखने को मिली. स्वस्थ सतना घर-घर स्वास्थ्य जांच अभियान में सतना जिला के प्रतिष्ठित एवम् गणमान्य लोगों का निरंतर सहयोग मिलता रहा. प्रमुख रूप से उद्घाटन के दिन भारतीय जनता पार्टी सतना के जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा जी, सतना महापौर योगेश साम्रकार सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस स्वास्थ्य जांच अभियान के प्रथम चरण के समापन के दिन विशिष्ट रूप से जल शक्ति एवम् बाढ़ नियंत्रण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री स्वतंत्र देव सिंह जी विशेष रूप से डॉ स्वप्ना वर्मा को आशीर्वाद देने आए.

Image credit by social media

डॉक्टर स्वप्ना वर्मा द्वारा बीमारी मुक्त भारत का अभियान निरंतर रूप से भारत के कई राज्यों में चल रहा है. कर्नाटक से शुरू हुआ ये अभियान कर्नाटक राज्य के सुदूर क्षेत्रों में लोगों को संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण एवम् स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रहा है. बीमारी मुक्त भारत अभियान के मध्य प्रदेश का प्रकल्प अब सतना जिले से होते हुए मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित होगा.डॉ स्वप्ना वर्मा का प्रयास है की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के सपनो का भारत, स्वस्थ भारत के अभियान को आगे बढ़ाते हुए बीमारी मुक्त भारत का निर्माण करें जहाँ पर पूरे देश भर के निवासियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण करवा उनका सम्पूर्ण हेल्थ प्रोफाइल बने जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की जानकारी पूर्व में ही हो. प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम के द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की शैली के बारे में जागरूक किया जाए और लोगों को बीमार होने से बचाया जा सके.

Image credit by social media

डॉ स्वप्ना वर्मा ने बातचीत के दौरान यह कहा की, उन्हें पूर्ण विश्वास है की भारत सरकार उनकी इस योजना पर ध्यान देगी और लोक कल्याण के इस संकल्प में साथ देते हुए मार्गदर्शन करेगी. डॉ स्वप्ना का है सपना बीमारी मुक्त हो भारत अपना. बातचीत के दौरान डॉ स्वप्ना वर्मा ने कृतज्ञतापूर्ण आभार सतना प्रशासन, नगर निगम, सामाजिक कार्यकर्ता सहयोगी बंधु प्रिंट एवम् सोशल मीडिया के प्रति व्यक्त किया.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक 

Exit mobile version