Satna :जिला जनसम्पर्क कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन में स्थानांतरित, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने किया कार्यालय का शुभारंभ

सतना,मध्यप्रदेश(जयदेव विश्वकर्मा)।।  सिविल लाइन क्षेत्र मास्टर प्लान में स्थापित जिला जनसम्पर्क कार्यालय सतना के कार्यालय भवन को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन धवारी में स्थानांतरित किया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के द्वितीय तल में पश्चिम भाग में नव निर्मित सेक्टर में शुक्रवार को जिला जनसम्पर्क के नवीन कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।

Image credit by satna times

इस मौके पर उन्होंने कहा कि संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में जनसम्पर्क कार्यालय के आ जाने से जिले के पत्रकारों और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को जनसम्पर्क विभाग के कार्य दायित्वों को कुशलतापूर्वक निभाने में सुविधा होगी।

इस मौके पर जिले के पत्रकार गण,अपर कलेक्टर श्री ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर श्री गोविन्द सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्री श्यामकिशोर द्विवेदी, एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रो, वीसी डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह एवं कार्यालयीन स्टाफ तथा सामाजिक न्याय विभाग, निर्वाचन कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक 

Exit mobile version