Maihar News :मैहर में स्थित बाणसागर डैम से सोमवार को एक विशालकाय मगरमच्छ झिन्ना मर्यादपुर गांव में पहुंच गया। दोपहर के समय सुधाकर तिवारी के घर के सामने खेत की मेड़ पर 6 फीट लंबा मगरमच्छ धूप सेंकता हुआ नजर आया। मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों ने सतर्कता बरती और अपनी सुरक्षा के लिए घरों के दरवाजे बंद कर लिए।
घटना की सूचना मिलते ही व्हाइट टाइगर सफारी की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। टीम प्रभारी कलीम खान के नेतृत्व में अखिलेश मिश्रा, सीताराम पाल, कल्लू कोल, रजनीश रावत, नीलेश साकेत और सौरभ नागर की टीम ने सफलतापूर्वक मगरमच्छ को पकड़ने का अभियान चलाया। मगरमच्छ को सकुशल पकड़कर वापस उसके प्राकृतिक आवास, बाणसागर डैम, में छोड़ दिया गया।
डीएफओ मयंक चांदीवाल ने बताया कि मगरमच्छ डैम से जुड़े एक तालाब के मार्ग से गांव में प्रवेश कर गया था। रेस्क्यू टीम की त्वरित कार्रवाई के चलते किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। टीम ने ग्रामीणों को सलाह दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं के दौरान तुरंत वन विभाग को सूचित करें और सतर्क रहें।