IND vs BAN Day-2: चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन समाप्त हो गया. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ज्यादा रन बना नहीं पाई और 376 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज 149 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. इसके बाद भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है जिसमें भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन है.
बता दें दुसरे दिन की शुरुआत में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी अश्विन और जडेजा की जोड़ी आज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी शतक से चूक गए और 86 रनों का योगदान दे पवेलियन लौट गए. जडेजा के जाते ही अश्विन भी ज्यादा ज्यादा देर पिच पर टिके नहीं और वह भी 113 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम के ऑल आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत एकदम बेकार रही.
सस्ते में ही सलामी बल्लेबाजों का विकेट कमाने के बाद बांग्लादेश की टीम को संभालने वाला कोई बल्लेबाज नहीं मिला. बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक रन शाकिब अल हसन ने 32, मेहंदी हसन ने 27, तो वही लिटोन दास ने 22 रन बनाए. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 4 तो वही आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर जल्दी वापस लौट गए. उनके जाने के बाद पारी को संभालते शुभ्मन गिल ने 33 तो ऋषभ पंत ने 12 रन बनाए फिलहाल दोनों नाबाद है.
मौजूदा हालात में भारतीय टीम बांग्लादेश से 308 रन आगे है. मैच के माहौल को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे यह मैच तीसरे दिन तक ही चलने वाला है. परंतु कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि क्रिकेट अनिश्च चिताओं का खेल है इसमें कभी भी पासे पलट जाते हैं.