सतना,मध्यप्रदेश।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो की विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं छात्र हित मे प्रवेश परीक्षा परिणाम जैसे उद्देश्य को लेकर निरंतर 75 वर्षों से कार्यरत हैं,अभाविप शहीद लाल पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) इकाई द्वारा महाविद्यालय में गोपनीय विभाग व महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा जान पहचान के कारण फ़र्ज़ी तरीक़े से नंबर बढ़ाकर पास कर दिया जाता हैं
और यह गलती बार बार की जाती है अभाविप के द्वारा पहली बार हुईं गलती का विरोध करने पर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा स्वयं जाँच समिति बनाकर जाँच का कोई निष्कर्ष नहीँ मिला और पुनः दोषी को कुर्सी मिल गईं ठीक उसी प्रकार इस बार उसी विभाग में पुनः गलती पाए जाने पर प्राचार्य महोदय से दोषियों को हटाने और बदलाव करने को कहे जाने पर उनके द्वारा यह जबाब दिया जाता हैं कि हम अपने समकक्ष वालों के ऊपर कार्यवाही नहीँ कर सकते हैं औऱ न ही हटा सकते हैं।
अभाविप छात्रों के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ और फ़र्ज़ी तरीक़े से पास करने का विरोध करती हैं और गोपनीय विभाग औऱ महाविद्यालय प्रशासन की मिली जुली रणनीति का विरोध करते हुए दोषी को निलंबित करने की मांग करती हैं औऱ अगर ऐसा नहीँ होता हैं तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी देता हैं।