आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, 12 उम्मीदवारों को इन विधानसभा सीटों से दिया गया मौका, देखें सूची …

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में आप ने कुल 12 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. पार्टी ने इससे पहले जो उम्मीदवारों की घोषणा की थी उस पहली सूची में 10, दूसरी सूची में 12 और तीसरी सूची में 11 प्रत्याशियों का नाम शामिल था. अब तक AAP ने कुल 45 उमीदवारों की घोषणा कर दी है.

Image credit by social media

आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के चौथी लिस्ट में कुल 12 नाम शामिल हैं. जिसमें सामरी से देव गणेश टेकाम, लुंड्रा से अलेक्जेंडर, सीतापुर से मुन्ना टोप्पो, जशपुर से प्रकाश टोप्पो, रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया, पाली तानाखार से सोबाराम सिंह साइमा, जांजगीर चांपा से परमेश्वर प्रसाद, खल्लारी से नीलम ध्रुव, बलौदाबाजार से संतोष यदु, रायपुर उत्तर से विजय गुरुबक्षणि, आरंग से परमानंद जांगड़े, बिन्द्रानवागढ़ से भागीरथ मांझी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

देखिये प्रत्याशियों की सूची

 

 

Exit mobile version