गांव और कस्बे के एक शख्स ने डीजल जुगाड़ की मदद से शुरू की अनोखी आटा चक्की, वायरल वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह… सोशल मीडिया पर हर दिन जुगाड़ के कई वीडियो वायरल होते नजर आते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. इसी रेस में इन दिनों फिर एक जुगाड़. एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स ने आटा चक्की चलाने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल किया, आइए जानते हैं इस वायरल जुगाड़ के बारे में…
बंदे का जुगाड़ देख हैरान हुए लोग
जैसा कि आप सभी जानते है इंडिया में जुगाड़ू लोगो की कोई कमी नहीं है। आये दिन कोई न कोई किसान कुछ ऐसा अविष्कार कर देते है जो कि बड़े-बड़े इंजीनियर्स को सोचने पर मजबूर कर देते है। ऐसा ही कुछ ये जुगाड़ देखकर हो रहा है। इस वीडियो को देख बड़े-बड़े लोगो का सर चकरा गया है। ऐसा अविष्कार इंजीनियर अपने सपने में भी नहीं सोच सकते है।
जुगाड़ कर डीजल से चलाई आटा चक्की
दरसल हम आपको इस वायरल वीडियो की क्लिप को दिखा कर समझा सकते है की ये जुगाड़ कितना गजब है जिस किसी ने भी इस वायरल वीडियो को देखा है वह शख्स सोच में पड़ गया है की आखिर ये जुगाड़ इस शख्स ने कैसे कर दिखाया जैसा कि आप देख रहे है कैसे उस किसान ने सिलबट्टा, साइकिल के पैडल, और कबाड़ के मदद से यह अविष्कार कर दिखाया है। यह किसान का नाम सुनील शिंदे है जो जालना महाराष्ट्र के रहने वाले है।