सतना,मध्यप्रदेश।।सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि किराना दुकान तक फैल गयी। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में किराना स्टोर का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया है।
दरअसल मध्यप्रदेश के सतना जिले में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावल उपराहटी गांव में अशोक गुप्ता नामक व्यक्ति के घर मे आग गयीं।आग इतनी भयंकर थी की धीरे धीरे किराना दुकान तक पहुच गयी। जिसके कारण दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।सूचना के बाद तीन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही तब जाकर आग पर काबू पाया गया है। घटना स्थल पर जांच करने पहुँचे अफसरों को अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेंडर का जखीरा भी बरामद हुआ है।
अंदर का दृश्य देखकर चकित रह गए अधिकारी
वही सुबह अधिकारियो का दल जब घटना से हुए नुकसान का जायज़ा लेने पहुँचा तो वहाँ का दृश्य देखकर चकित रह गया। अधिकारियो ने अशोक गुप्ता के घर पर अवैध रूप से भंडारित गैस सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया है।
जप्त किये 30 सिलेंडर
वही घटना स्थल से अधिकारियो को मौके पर 30 गैस सिलेंडर भी मिले है।जिसमे से 9 खाली और 21 भरे पाए गए है।अधिकारियो ने सिलेंडर को जप्त कर पुष्पेंद्र गैस एजेंसी को सुपुर्द किया है।इस कार्यवाही में एस डी एम और जिला आपूर्ति अधिकारी एल आर जांगड़े, एसडीएम सिटी राहुल सिलोडिया ने टीम के साथ पहुंच कर जप्ती की कार्यवाही की।
टल गया बड़ा हादसा
आग इतने विकराल रूप में थी कि घर और दुकान दोनों में फैल गयी। दुकान में लगे लोहे के शटर भी लाल हो गए थे। गनीमत यह रही कि दुकान में रखे सिलेंडर में आग नही लगी नही तो बहुत ही भयावह घटना हो सकती थी।