Maihar News :मध्यप्रदेश के मैहर जिले के खैरा गांव में मोबाइल की बैटरी फटने से दो बच्चे घायल हुए है. घायल बच्चे की उम्र 10 साल है. मोबाइल की बैटरी फटने से दोनों के हाथ की उंगलियां ब्लास्ट हो गयी है, घायल बच्चे को सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया है जहा से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां दोनों घायल बच्चो का इलाज चल रहा है.
बैटरी चार्जिंग में लगाते समय हुआ विस्फोट
मिली जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय शुभम साहू और उमेश साहू मोबाइल की बैटरी अलग से निकालकर क्लिप में लगाकर चार्ज लगा रहे थे तभी बैटरी फट गयी। और दोनों युवक शुभम और उमेश घायल हो गए. इसके बाद परिजन दोनों घायलों को अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहा मैहर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घायल बच्चे के परिजनों का कहना है कि वह मोबाइल की बैटरी को निकालकर अलग से क्लिप में लगाकर चार्ज कर रहे थे अभी अचानक बैटरी फट गई , जिसके कारण दोनों की उंगलियां अलग हो गयी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.