Satna News :भैंसो की तस्करी करने वाले गिरोह को भैंस पडवा से भरे ट्रक सहित पुलिस ने पकडा

Satna News भैंसो की तस्करी करने वाले गिरोह को भैंस पडवा से भरे ट्रक सहित पकडा गया
Photo credit by social Media

Satna News MP :पुलिस अधीक्षक सतना  आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह एसडीओपी नागौद विदिता डागर द्वारा जानवरो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिसके तहत अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों से जानवरो की तस्करी पूर्ण रूप से बंद करने हेतु जानवरो की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी अभियान के तहत कार्यवाही की गई ।

Satna News भैंसो की तस्करी करने वाले गिरोह को भैंस पडवा से भरे ट्रक सहित पकडा गया
Photo credit by social Media

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 30/03/24 को दौरान रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के ट्रक में कुछ भैंस को क्रूरता पूर्वक लादकर सतना से चित्रकूट तरफ ले जाया जा रहा है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमान विदिता डागर(भापुसे) द्वारा कार्यवाही हेतु एक विशेष टीम गठित की गई तब पुलिस टीम द्वारा स्वतंत्र साक्षियो के साथ नाकाबंदी करते हुए सोनौर चौराहा मे सतना की ओर से आ रहे सफेद रंग के ट्रक को मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में क्रूरता पूर्वक कुल 61 नग छोटे बडे भैस पडवा क्रूरता पूर्वक भरे हुए मिले ट्रक के चालक एवं उसके साथ ट्रक मे बैठे 2 अन्य व्यक्तियो से पूछताछ करने पर अपना नाम जाबिर अली व उसके साथी ने अपना नाम गुड्डू व मो. अनीस बताया एवं बेचने के उद्देश्य से उ.प्र ले जा रहे होना बताया गया , ट्रक में लदी भैस के संबंध में कागजात व जानवरो के परिवहन के संबंध में वैध कागजात नहीं होना बताया आरोपीगणों अशोक लिलैंड कंपनी का ट्रक क्र. UP96T8242 को 61 नग भैस पडवा सहित जप्त किया गया ट्रक में लदी सभी भैंस व पडवा को पोषण एवं सुरक्षा हेतु ग्राम खटोला स्थित गौशाला में दाखिल कराया गया आरोपीगण से पूछताछ करने पर जानवरो की खरीदी एवं परिवहन एवं बिक्री मे सतना के निहाल अख्तर का शामिल होना बताये जाने से प्रकरण मे निहाल अख्तर को आरोपी बनाया गया है सभी आरोपीगण के विरुद्ध धारा 11 (1) घ पशु क्रूरता अधिनयम, 66/192A मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है ।

जप्त मशरुका कुल – 61 नग भैस पडवा कीमती 610000 व अशोक लीलेंड कपनी का ट्रक क्र UP96T8242 कीमती 3000000 रु
गिरफ्तार आरोपी – जाबिर अली पिता साबिर अली उम्र 30 साल निवासी भटिया थाना सलेहा जिला पन्ना गुड्डू पिता मो. इकबाल उम्र 28 साल निवासी सिंकदराबाद थाना सिकंदरा राऊ जिला हाथरस उ.प्र. एवं मोह. अनीस पिता मोह. सरीफ उम्र 33 साल निवासी अलीगढ भोजपुर चौराहा जिला अलीगढ़ उ.प्र
सराहनीय भूमिका – श्रीमती विदिता डागर (भापुसे) एसडीओपी नागौद थाना प्रभारी उपनिरी. रूपेन्द्र सिंह राजपूत, सउनि अश्वनीधर द्विवेदी प्रआर. सुधीश अग्रिहोत्री, प्र.आर विक्रम सिंह आर मनोज गुप्ता , आर शशांक द्विवेदी ,आर पंकज कुशवाहा , आर राजपाल बागरी आर. 49 मानवेन्द्र सिंह, मआऱ. प्रीती शुक्ला, सै राजेश बागरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here