Satna News :मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। जिसे इन्हें धरातल पर उतारने के लिए वृहद स्तर पर उज्जैन में आगामी 1 एवं 2 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इससे उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में औद्योगिक विकास के द्वार खुलेंगे। आगामी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 राज्य की प्रगति को उजागर करेगी।
एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय रीवा के कार्यकारी संचालक यूके तिवारी ने बताया कि उज्जैन में आयोजित हो रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 के अवसर पर 1 मार्च को सतना जिले के मझगवां तहसील के ग्राम उमरिया में स्थापित 65 केएल प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के एथेनॉल प्लांट इण्डो न्यूक्लियर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वर्चुअली किया जायेगा।
- Vulture Restaurant Rewa :दुनिया का सबसे पहला ऐसा रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं बल्कि गिद्ध खाएंगे खाना
प्लांट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नगेन्द्र जैन गोयल ने बताया कि यह प्लांट 25 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत से तैयार किया गया है। प्लांट की स्थापना से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ लगभग 800 व्यक्तियों को रोजगार भी प्राप्त होगा। 1 मार्च को मुख्यमंत्री जी द्वारा एनजी प्लांट के लोकार्पण के साथ ही द्वितीय यूनिट का शिलान्यास भी किया जायेगा।