होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

नरसिंहपुर पुलिस की मानवीय पहल: डेढ़ साल से लापता मां-बेटी को केरल से खोजा, दीपावली पर परिवार को लौटाई खुशियां

नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश): नरसिंहपुर पुलिस ने अपनी अथक मेहनत और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए एक परिवार को दीपावली से ठीक ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश): नरसिंहपुर पुलिस ने अपनी अथक मेहनत और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए एक परिवार को दीपावली से ठीक पहले खुशियों का अनमोल उपहार दिया है। पुलिस ने लगभग डेढ़ वर्ष से लापता एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला और उसकी अबोध बच्ची को सुदूर केरल राज्य से सकुशल ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिजनों से मिला दिया।

डेढ़ साल से थी लापता

यह मामला गाडरवारा थाना की चौकी सालीचौका क्षेत्र का है। पीड़ित परिवार ने 05 जुलाई 2024 को अपनी मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी और बच्ची के गुमशुदा होने की सूचना दी थी, जिसके बाद गुम इंसान का मामला पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थी की अपनी सभी तलाशें नाकाम रहीं।

 

 

 

 

सोशल मीडिया और तकनीकी प्रयासों से मिली सफलता

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन और एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने गुमशुदा की तलाश के लिए जगह-जगह इश्तेहार जारी किए और सबसे महत्वपूर्ण, अंतरराज्यीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया। अथक तकनीकी प्रयासों और लगातार फॉलो-अप के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि गुमशुदा महिला और बच्ची केरल के त्रिसुर में हैं।

केरल से सकुशल दस्तयाबी

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल केरल के लिए रवाना हुई और 16 अक्टूबर 2025 को त्रिसुर के रामावरमपुरम स्थित शासकीय महिला मंदिरम से मां-बेटी को सकुशल दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।

विधिवत कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया। परिवार ने नरसिंहपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया। निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरीक्षक वर्षा धाकड़, प्रधान आरक्षक मनोज भारद्वाज और आरक्षक जमना प्रसाद रजक की टीम ने इस मानवीय कार्य में अहम भूमिका निभाई। पुलिस के इस सराहनीय प्रयास से परिवार की दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गईं।


 

#tag (हैशटैग)

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें