होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

रतलाम: दिवाली पर दीया-पटाखे जलाने पर विवाद, मुस्लिम परिवार पर हिंदू महिला से मारपीट का आरोप, 4 महिलाओं पर केस दर्ज

  रतलाम (मध्य प्रदेश): औद्योगिक थाना क्षेत्र के गणेश नगर में दिवाली के दौरान दीया-बत्ती करने और पटाखे जलाने को लेकर हुए ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

 

रतलाम (मध्य प्रदेश): औद्योगिक थाना क्षेत्र के गणेश नगर में दिवाली के दौरान दीया-बत्ती करने और पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में एक हिंदू महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवार की चार महिलाओं पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है मामला?

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता रश्मि चौहान ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8:15 बजे वह अपने घर पर दीया-बत्ती कर रही थीं और घर के सामने सड़क पर पटाखे जला रही थीं। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली रानी पत्नी वसीम ने उन्हें अपने घर के सामने पटाखे न जलाने को कहा। रश्मि द्वारा इसे अपना त्योहार बताकर सड़क पर पटाखे जलाने की बात कहने पर विवाद बढ़ गया।

रानी के साथ नाजमीन पत्नी हैदर, गुडिया पत्नी जावेद, और सानिया पत्नी सलमान भी मौके पर आ गईं। आरोप है कि इन चारों महिलाओं ने रश्मि चौहान को माँ-बहन की गालियाँ देना शुरू कर दिया। जब रश्मि ने इसका विरोध किया, तो चारों ने मिलकर कथित तौर पर उनसे लात-घूँसों से मारपीट की। मारपीट में रश्मि को पेट, कमर और पैर की उंगली पर चोटें आईं। आरोपितों ने महिला के सिर के बाल भी नोंचे।

 

 

 

पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। मारपीट के बाद आरोपित महिलाओं ने रश्मि को धमकी दी कि यदि उन्होंने दोबारा उनके घर के सामने पटाखे फोड़े तो उन्हें जान से खत्म कर दिया जाएगा। पीड़िता की शिकायत पर औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपित रानी, नाजमीन, गुड़िया और सानिया के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, हिंदू जागरण मंच ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना महिला के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पीड़िता के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मंच के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचे सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और थाना प्रभारी गायत्री सोनी से आरोपितों पर गंभीर धाराओं में सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस का बयान

सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि महिला के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमएलसी (मेडिको लीगल केस) रिपोर्ट के अनुसार, धाराओं को बढ़ाया जाएगा और आरोपितों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें