MP News :शमशान से मृतक की अस्थियां चुराते तांत्रिक पिता पुत्र की जोड़ी को रात्रि के समय परिजनों ने पकड़ा

SATNA NEWS , सतना।। चित्रकूट में मृतक की अस्थियां की चोरी करते हुए तांत्रिक पिता पुत्र की जोड़ी को मृतक के परिजनों द्वारा पकड़ लिया गया।और पकड़कर दोनो पिता पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया।दोनो पिता पुत्र सोने चांदी का व्यवसाय करते हैं।

चित्रकूट में एक हैरत अंगेज मामला सामने आया है।पूरा मामला सतना जिला स्थित पवित्र नगरी चित्रकूट से लगे यूपी के चित्रकूट सीमा क्षेत्र का है।जहां बीती रात्रि को मंदाकिनी नदी तट स्थित बूढ़े हनुमान जी मंदिर के नीचे शमसान घाट पर तंत्र क्रिया के लिए मृतक अस्थियों की चोरी  करने पहुंचे चुन्नीलाल केशरवानी और उसके पुत्र सौरभ केशरवानी को मृतक के परिजनों द्वारा रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इसे भी पढ़े – Satna में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति, जिसका इतिहास औरंगजेब भी नहीं मिटा सका

गौर तलब है कि यूपी चित्रकूट सीतापुर निवासी पं. विजय पाण्डेय की बीते दिनों मृत्यु हो गई थी।जिसके बाद परिजनों द्वारा बीते दिवस विजय पाण्डेय का अंतिम संस्कार किया गया था।मृतक विजय पाण्डेय के छोटे भाई विनोद पांडेय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनो पिता पुत्र रात्रि के समय अस्थियों की चोरी कर रहे थे।पकड़े जाने के बाद चुन्नीलाल द्वारा अस्थियों को नदी में बहा दिया गया।विनोद पांडेय के अनुसार दोनो पिता पुत्र के संपूर्ण क्रिया कलापों का वीडियो बनाया गया है।

इसे भी पढ़े – MP News :इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार ? मुर्दाघर में रखे शव की आंख और नाक नोचकर खा गए चूहे..

घटना स्थल से ही पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनो को हिरासत में ले लिया गया।दोनो पिता पुत्र चुन्नीलाल केशरवानी और सौरभ केशरवानी चित्रकूट रामघाट स्थित रत्नावली मार्ग सोने चांदी का व्यवसाय करते हैं।परिजनों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि दोनो पिता पुत्र अस्थियों के व्यवसाय सहित अन्य अनैतिक कार्यों में लिप्त रहते हैं।जिसके कारण पूर्व में भी दोनो कई बार  पुलिस के चंगुल में फंस चुके हैं।लेकिन हर बार धन बल के चलते दोनो बच निकलते रहें हैं।परिजनों द्वारा दोनो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here