SATNA TIMES : NSS राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवायों के पास है एक सुअवसर-डॉक्टर रश्मि सिंह


सतना।।मैहर स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर मुख्य अतिथि सतना ज़िला पंचायत उपाध्क्श डॉक्टर रश्मि सिंह की

उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा युवायों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज देश में तकरीबन 65 फीसदी जनसंख्या युवा है। इस मद्देनजर यह देश के लिए सौभाग्य की बात है कि देश का चौमुखी विकास एकसाथ हो सकता है। इसके लिए आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था। डॉक्टर रश्मि सिंह ने दंत विशेषज्ञ होने के साथ दाँतो सम्बंधित जानकारी भी युवायों को दी। साथ ही तम्बाकू , गुटका खाने से होने वाली बीमारी के प्रति युवायों को जागरुक किया।प्रमुख रूप से प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव,उपेन्द्र सिंह,गुंजन पवाँर, रूपा वर्मा,ज्योति, सूखेंद्र सिंह, सीताराम पटेल आदि ने अपने विचार रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here