MP : रेलवे टै्रक पर आप के नेता ने खाट बिछाकर कोल माल गाड़ी को रोका,जाने क्या है पूरा मामला

सिंगरौली।। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ रेलवे टै्रक पर खाट बिछाकर कोल मालगाड़ी को रोक दिया। स्थानीय प्रशासन एवं एनटीपीसी प्रबंधन ने आप के नेता के साथ वार्ता किया। जहां 70 दिनों का मोहलत मांगा गया है।

आम आदमी पार्टी यूथ बिंग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप शाह ने विभिन्न मांगों को लेकर एनटीपीसी के एमजीआर लाइन के विस्थापित करौटी, ओरगाई, चरगोड़ा, ननियागढ़, शासन, टूसा, गनियारी, देवरा, माजनखुर्द, माजनकला, बलियरी, गहिलगढ़ एवं समस्त विस्थापित की लड़ाई लेकर रेलवे लाईन पर खाट और कुर्सी रख आंदोलन शुरू कर दिया। इससे पहले भी आंदोलन किया जा चुका है। आप नेता का आरोप है कि एनटीपीसी प्रबंधन के कानो में जूं नही रेंग रही हैं। लगातार एमजीआर लाइन से प्रभावित लोगों का शोषण किया जा रहा है।

यह भी पढ़े – MP : शराब में डिस्काउंट को लेकर बवाल, बवाल के दौरान हुआ हवाई फायर

उनके बच्चों को नौकरी और प्लाट तक नही मिल पाया और कई विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार संदीप शाह ने एनटीपीसी से मांग किया। लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन नही मान रही। जिसकी वजह से पुन: आज रेल ट्रैक पर खाट रख आंदोलनकारी ट्रेन को रोक दिए। जिससे प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारी आंदोलन कारियों के पास पहुंच बात किया। जिससे रेल को जाने दिया गया। अगर अब आगे से विस्थापित भाईयो को प्लांट, नौकरी और सुविधाएं नही मिलीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संदीप शाह ने कहा कि आज हमे आंदोलन इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि लगातार कई गांव के विस्थापित भाईयों के साथ वर्षो से शोषण हो रहा है।

यह भी पढ़े – MP : ट्रायबल में अधीक्षकों का टोटा,बैसाखी के सहारे छात्रावास

हम अपना जमीन घर सब एनटीपीसी के इस रेलवे लाइन में खो दिए हैं फिर भी हमारे लोग हमारे विस्थापित भाइयों को आज तक मुआवजा प्लांट नौकरी जैसी कई जो विस्थापित नीति में शामिल सुविधाएं हैं नहीं मिल पाई है। आगे बताया कि जिला प्रशासन ने लिखित में 70 दिन का समय मांगा है की इतने दिवस के अंदर विस्थापित भाइयो को मुआवजा, प्लाट का राशि भुगतान कर देंगे तब जाकर आंदोलन में समझौता हुआ। साथ में सरपंच लाले प्रसाद शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंदन पांडेय, अक्षय शाह, अर्जुन, मनीष, फंतू, सुनील शिवा, संजय इत्यादि सैकड़ो विस्थापित परिवार शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here