यामी गौतम को है यह खतरनाक बीमारी, जिसका नहीं है कोई इलाज, कई वर्षों तक बर्दाश्त करने के बाद किया खुलासा

लंबे समय तक फेयर एंड लवली की पोस्टर गर्ल रहीं यामी गौतम आज अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं। छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1999 को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ। यामी गौतम ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक लाइजाज बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था। यामी ने बताया कि वह ‘केराटोसिस पिलारिस’ नाम की एक स्किन संबंधित बीमारी से जूझ रही हैं और इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। यामी ने अपनी कुछ अनएडिटेड तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि ये समस्या उन्हें टीनेएज से है और हमेशा रहेगी।

सोशल मीडिया पर लिखी थी पोस्ट
बता दें कि यामी ने अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि पोस्ट लिखने के बाद उन्होंने खुद को आजाद महसूस किया। उन्होंने लिखा था,’बीमारी जानने के लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने तक का सफर उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा। जब लोग मुझे शूट पर देखते थे तो वे इस बारे में बात करते थे कि इसे कैसे छुपाया जाए। इसने मुझे बहुत प्रभावित किया। इस बीमारी को स्वीकार करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मुझे सालों लग गए। मैं पोस्ट पर प्रतिक्रिया देखकर अभिभूत महसूस कर रही थी।’

समस्या को स्वीकार कर लेना चाहिए
यामी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘कुछ दिनों पहले मेरा फोटोशूट हुआ था और पिक्चर्स को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाना था ताकि मेरी स्किन के फ्लॉज कवर किया जा सके। तभी मैंने सोचा कि मुझे अपनी समस्या को स्वीकार कर लेना चाहिए। मुझे यह प्रॉब्लम टीनेएज में शुरू हुई थी और इसका कोई इलाज नहीं है। जो है उसे वैसे ही मान लेने में कोई हर्ज नहीं।’

कई सालों तक किया बर्दाश्त
यामी ने अपनी बीमारी के बारे में बताया कि यह एक स्किन कंडीशन है, जिससे त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह आपका दिमाग इतना खराब नहीं करते हैं, जितना आपकी पड़ोस वाली आंटी करती हैं। यामी ने बताया कि उसने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और आखिरकार अपने डर और असुरक्षाओं को दूर करने का फैसला किया और अपनी ‘कमियों’ को दिल से स्वीकार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here