सतना।।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिये जारी कार्यक्रमानुसार प्रकाशित प्रारुप मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति आवेदन प्राप्त करने विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान बीएलओ को मतदान केन्द्र में उपस्थित रहने के निर्देश हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा मतदान केंद्रो में दावा-आपत्ति प्राप्त करने के कार्य के दौरान बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने निरीक्षण दल गठित किया गया है।
निरीक्षण दल द्वारा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में आयोजित विशेष कैंप के निरीक्षण के दौरान 18 केन्द्रों के बीएलओ अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये बीएलओ में विधानसभा रैगांव अंतर्गत मतदान केद्र मझबोगवां के बीएलओ रामरुप गर्ग, देवरा के रावेंद्र तिवारी, कोठी के नारायण दत्त त्रिपाठी, ओमप्रकाश पाठक, रामधनी वर्मा, भैंसवार के प्रताप सिंह वर्मा, कंचनपुर की शंकुतला शुक्ला, महतैन के राममिलन कोल, टेकनपुर के श्यामजी कोल, बेलगहना के राकेश उरमलिया, करहियाखुर्द के दयानंद मिश्रा, रेरुआ के साकेत बिहारी शर्मा, सितपुरा के विक्रम त्रिपाठी, राकेश अग्निहोत्री तथा विधानसभा सतना अंतर्गत मतदान केंद्र लिटिल फ्लावर स्कूल के गणेश प्रसाद गोस्वामी, धवारी की माया रैकवार, जवाहर नगर की नेहा कौसर तथा मतदान केन्द्र धवारी के बीएलओ रामगोविंद प्रजापति के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़े – Horoscope : इन राशि वालो को मिलेगी अच्छी खबर,जानिए क्या कहती आपकी राशि
बीएलओ की मतदान केन्द्रों में अनुपस्थिति के कारण फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण जैसा अति-महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन ने सभी 18 बीलएओ को कारण बताओ नोटिस जारी की है। सभी अनुपस्थित पाये गये 18 बीएलओ को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत 2 वार्षिक वेतन वृ़द्ध रोकने एवं लोक प्रतिनिधित्व नियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। नोटिस का जवाब 24 घंटे की समय-सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। समाधानकारक जवाब नहीं होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।