सतना(SATNA)।।समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ‘हार्निया की सर्जरी के 36 घंटे बाद महिला की मौत, लापरवाही से गई जान परिजनों के आरोप’ में संज्ञान लेते हुये मामले की जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना को सौंपी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने प्राइवेट नर्सिंग होम की संचालक से मरीज दिव्या द्विवेदी की ओपीडी, आईपीडी पर्ची, ओटी नोट्स, उपचार शीट, उपचार करने वाले चिकित्सक का नाम, मरीज की जांच एवं ऑपरेशन इंडीकेटर संबंधी दस्तावेज, नर्सिंग होम में कार्यरत चिकित्सकीय स्टाफ, नर्सिंग एवं पैरामेडीकल स्टाफ की संपूर्ण जानकारी मंगाई है।